Health

shiny and silky hairs tips try curd aloevera mask on head make at home | Shiny Hair Tips: शाइनी और सिल्की बाल चाहिए तो ट्राई करें दही-एलोवेरा मास्क, ऐसे बनाएं



Hair Care Mask Home Remedy: घने और खूबसूरत बालों की चाहत किसकी नहीं होती. इसलिए आप हम आपके बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के लिए घर पर एलोवेरा-दही हेयर मास्क लेकर आए हैं. ऐलोवेरा में कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों को पूरा पोषण देने में मदद करते हैं. बालों में एलोवेरा के उपयोग से ड्राय स्कैल्प की समस्या को दूर किया जा सकता है. वहीं दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जोकि स्कैल्प मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर साफ करने में मददगार साबित होती है. इतना ही नहीं में प्रोटीन की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है इसलिए इससे आपके बालों को मजबूती प्रदान होती है जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है. इसलिए इस हेयर मास्क को लगाने से आपके बालों में शाइन और स्मूथनेस भी आती है, तो चलिए जानते हैं एलोवेरा-दही हेयर मास्क कैसे बनाएं…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एलोवेरा-दही हेयर मास्क कैसे बनाएं-   
एलोवेरा-दही हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें. फिर आप इसमें एलोवेरा पत्ती से ताजा जेल निकालकर डालें. इसके बाद आप इसमें लगभग 2 से 4 चम्मच दही डालें. फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. अब आपका एलोवेरा-दही हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
एलोवेरा-दही हेयर मास्क कैसे अप्लाई करें-  एलोवेरा-दही हेयर मास्क को लेकर आप स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में अच्छी तरह से लगा लें. फिर आप इस मास्क को बालों में लगभग 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद आप माइल्ड शैंपू और कंडीशनर की मदद से बालों को वॉश कर लें. फिर आप सूखने के बाद देखेंगे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो गए हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top