IPL 2023 News: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को उम्मीद है कि भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से पहले फॉर्म में वापसी करने में सफल रहेंगे. रोहित आरसीबी के खिलाफ केवल सात रन बना पाए. यह आईपीएल में लगातार पांचवा अवसर था जबकि वह दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे. उन्होंने आईपीएल के वर्तमान सत्र में अभी तक 11 मैचों में 17.36 की औसत से केवल 191 रन बनाए हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लंबे समय से क्यों फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के ओवल में सात जून से खेला जाएगा. बांगड़ ने आरसीबी की मुंबई के हाथों हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में रोहित की खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘वह (रोहित) लंबे समय से खेल रहा है तथा भारत की सभी प्रारूपों के अलावा फ्रेंचाइजी की तरफ से भी कप्तानी कर रहा है. इसका भावनात्मक प्रभाव पड़ता है. यह मानसिक रूप से थकाने वाला भी होता है.’
सामने आई ये चौंकाने वाली वजह
उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह इस बात को जानता है क्योंकि वह लंबे समय से ऐसी भूमिका निभा रहा है. मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट की खातिर हम सभी उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द हमेशा की तरह रन बनाने लगें.’ बांगड़ ने कहा, ‘यह भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि वह पहले की तरह रन बनाएं और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करें.’
रोहित की बल्लेबाजी फॉर्म पर असर
बांगड़ ने कहा कि वह रोहित की फॉर्म के बारे में ज्यादा नहीं बता सकते क्योंकि आईपीएल में उन्होंने उन्हें केवल एक मैच में खेलते हुए देखा है. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल जैसे कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले टूर्नामेंट में एक कप्तान को टीम के लिए रणनीति बनाने के लिए जो ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है, हो सकता है कि उसका असर भी रोहित की बल्लेबाजी फॉर्म पर पड़ा हो.’
Who Was Peter Greene? 5 Things About the Late ‘Pulp Fiction’ Star – Hollywood Life
Image Credit: WireImage Peter Greene, the prolific character actor best known for playing chilling villains in iconic films…

