2023 Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में करवाने का विरोध किया है और अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) उसके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से हटने पर गंभीरता से विचार कर सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
श्रीलंका में नहीं होगा एशिया कप!
पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने मंगलवार को दुबई में एशियाई क्रिकेट परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की और एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बजाय श्रीलंका में करवाने का विरोध किया. बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने कहा, ‘सेठी ने इस बात पर जोर दिया एसीसी को पाकिस्तान का एशिया कप के लिए संशोधित हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए और अगर अधिकतर सदस्य चाहते हैं कि इसका आयोजन किसी दूसरी जगह पर होना चाहिए तो फिर यूएई में इसका आयोजन किया जाना चाहिए जैसा कि 2018 और 2022 में किया गया था.
पाकिस्तान की इस हरकत से मचा बवाल
सूत्रों ने कहा, ‘सेठी में बीसीसीआई की एसीसी के सामने रखी गई इन चिंताओं को खारिज कर दिया कि सितंबर में यूएई में काफी गर्मी होती है क्योंकि बीसीसीआई ने 2020 में सितंबर से लेकर नवंबर तक आईपीएल का आयोजन यूएई में ही किया था.’
JD(U) would have been bundled up with 25 seats had it not given Rs 10,000 to women: Prashant Kishor
Kishor said he would “definitely quit” politics if the NDA government fulfils its poll promise and gives Rs…

