Sports

Mayank Agarwal flop show in IPL 2023 thats why he is not included in the Squad of Team india for WTC Final | Team India: BCCI के एक फैसले से इस क्रिकेटर को लगा करारा झटका, अब संन्यास ही बचा आखिरी रास्ता!



Team India: टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में अपनी शानदार फॉर्म को दिखाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC) फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई. टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी के पास आईपीएल के इस सीजन में प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने का मौका था, लेकिन ये खिलाड़ी ऐसा करने में नाकाम रहा है. ये खिलाड़ी पिछले कई समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका है अब इस खिलाड़ी के करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
संन्यास ही बचा आखिरी रास्ता?
टीम इंडिया से लगातार बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) आईपीएल  2023 में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के पास इस सीजन में प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने का बड़ा मौका था, लेकिन वह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ सकते हैं. आईपीएल 2023 में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अभी तक 9 मैच खेलते हुए 20.78 की औसत से 187 रन ही बनाए हैं. इस दौरान वह एक बार भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच सके हैं. 
ऐसा रहा है भारत के लिए प्रदर्शन
मयंक ने भारत के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम इन टेस्ट मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं.वहीं, वनडे में 17.2 की औसत से 86 रन ही बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में इन्होंने 122 मैच खेलते हुए 22.45 की औसत से 2514 रन बनाए हैं.
IPL 2023 ऑक्शन में मिली थी मोटी रकम 
आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पर सबसे बड़ी बोली लगाई और 8.25 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन खराब खेल के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए भी वह अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. 



Source link

You Missed

RJD workers insulted PM Modi's late mother during Bihar Adhikar Yatra, BJP alleges
Top StoriesSep 21, 2025

बिहार अधिकार यात्रा के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की माता का अपमान किया: भाजपा का आरोप

भाजपा की आरोपों का जवाब देते हुए, आरजेडी के प्रवक्ता चित्रांजन गगन ने कहा, “भाजपा को तेजस्वी की…

Remains of shell that exploded in Dal Lake during Operation Sindoor found during cleaning drive
Top StoriesSep 21, 2025

दल झील में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विस्फोटित हुए शेल के अवशेषों को सफाई अभियान के दौरान पाए गए

श्रीनगर: दाल झील में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विस्फोटित हुए शेल के अवशेषों को झील की सफाई अभियान…

Scroll to Top