Sports

Prithvi Shaw’s flop show continues as Delhi Capitals team not including him in playing 11 | Team India: आईपीएल 2023 में अब एक मैच खेलने को मोहताज हुआ ये बल्लेबाज, WTC फाइनल के देख रहा था सपने!



IPL 2023: भारत के एक क्रिकेटर के लिए अब टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद नजर आ रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी करने के सपने देखे थे, लेकिन अब इस खिलाड़ी को बीच IPL 2023 सीजन में ही उसकी टीम ने प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया हुआ है. भारत के इस क्रिकेटर के घटिया प्रदर्शन की पोल IPL 2023 में ही खुल गई है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आईपीएल टीम ने भी निकाला बाहर!
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ IPL 2023 में बुरी तरह फिसड्डी साबित हुए हैं. पृथ्वी शॉ ने IPL 2023 के 6 मैचों में 7.83 की खराब औसत से सिर्फ 47 रन बनाए हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बीच सीजन में प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया हुआ है. इस साल फरवरी में पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर टीम इंडिया में वापसी का दम भर रहे थे, लेकिन आईपीएल 2023 में जब उनका सामना इंटरनेशनल क्रिकेट के वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों से हुआ तो उनके खराब प्रदर्शन की पोल खुल गई है.
टीम इंडिया में वापसी मुश्किल
IPL 2023 में पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन की पोल खुलने के बाद अब उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल नजर आ रही है. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. 65 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1607 रन बनाए हैं. टेस्ट में पृथ्वी शॉ के नाम 1 शतक है. पृथ्वी शॉ की IPL 2023 में पोल खुल चुकी है. IPL 2023 में फ्लॉप प्रदर्शन के कारण पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में एंट्री होना नामुमकिन के बराबर है. इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में खेलना भी सपना बनकर रह जाएगा.
ठोका था दावा  
पृथ्वी शॉ ने कभी अपने तिहरे शतक के दम पर टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोका था, लेकिन आईपीएल में बुरी हालत के बाद उनके लिए टीम इंडिया में खेलना भी सपना बनकर रह जाएगा. बता दें कि पृथ्वी शॉ ने 11 जनवरी 2023 को असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक ठोकते हुए 383 गेंदों पर 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. पृथ्वी शॉ ने इस मामले में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा को भी पीछे छोड़ दिया था. सुनील गावस्कर का रणजी ट्रॉफी में बेस्ट स्कोर 340 रन है. वहीं, साल 2012 में कर्नाटक के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 352 रन बनाए थे.  
जरूर पढ़ें



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top