Sports

Lucknow super giants lethal fast bowler Mark Wood leaves the team camp because of his daughter birth IPL 2023 | IPL 2023: राहुल के बाद लखनऊ को एक और बड़ा झटका, अब इस धुरंधर ने आईपीएल 2023 को कहा अलविदा!



Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स पर लगातार संकटों के बादल मंडरा रहे हैं. कई धांसू मैच विनर खिलाड़ी लगातार टीम का साथ छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों चोट के चलते टीम के कप्तान केएल राहुल पूरे सीजन से बाहर हो गए, अब एक और बुरी खबर आई है. लखनऊ का एक और मैच विनर टीम का साथ छोड़कर घर लौट गया है. इस खिलाड़ी ने अभी तक के हुए मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये धुरंधर लौटा घर
आईपीएल 2023 के होने वाले प्लेऑफ मुकाबलों में अब कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में जुट पड़ी हैं. इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स के घातक तेज गेंदबाज मार्क वुड टीम का साथ छोड़कर घर लौट गए हैं. दरअसल, मार्क वुड की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस मौके वुड अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. इसी कारण से वह अपने घर यानी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं.
फ्रेंचाइजी ने जारी किया वीडियो
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने होने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वुड कह रहे है कि मेरी बेटी के जन्म के मौके पर मुझे घर जाना पड़ रहा है. यह एक अच्छा कारण है जिसके लिए मैं जा रहा हूं. उम्मीद है मैं जल्द ही वापसी करूंगा और टीम लिए बचे मैचों में खेलता नजर आऊंगा. टीम को लेकर वुड ने आगे कहा कि LSG एक बेहतरीन टीम है. मुझे ये टीम बहुत पसंद है. कोचिंग स्टाफ भी बहुत अच्छे हैं. हालांकि, मैंने सिर्फ चार मैच ही खेले और उसमें कुछ विकेट चटकाने में सफल रहा. 
 
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 7, 2023
अब तक रहा है अच्छा प्रदर्शन
मार्क वुड के मौजूदा सीजन में अच्छे आंकड़े रहे हैं. हालांकि, उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का ही मौका मिला है लेकिन इतने ही मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में वुड ने 5 विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. उनका जाना टीम के लिए एक बड़ा झटका जरूर है और टीम को उनकी कमी भी जरूर खलने वाली है.
जरूर पढ़ें 



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top