Health

dry cough problem in changing weather summers follow these tips to get relief | Health Tips: कभी गर्मी कभी बरसात…बदलते मौसम में हो गया है ड्राई कफ? ये टिप्स अपनाकर देखें



Changing Weather Health Tips: भारत में इस वक्त सीजन तेजी से बदल रहा है मई में गर्मी और ठंडक दोनों देखने को मिल रही है, इस बदलते मौसम में संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है जिसके कारण हम कई सीजनल डिजीज के शिकार हो जाते हैं, इनमें से एक है सूखी खांसी. कोविड-19 महामारी के बाद कई लोगों को ड्राई कफ हुआ था. इस बीमारी में कफ नहीं बनाता और गले में दर्द भी होने लगता है. इस चेंज ऑफ वेदर के दौरान हमें काफी सतर्क होने की जरूरत है, हम इम्यूनिटी बढ़ाने वाले चीजों को सेवन करके राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि जब आपके शरीर पर ड्राई कफ का हमला हो जाए तो कौन-कौन से देसी उपाय कर सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बदलते मौसम में ड्राई कफ से ऐसे पाएं छुटकारा-
-तुलसी की पत्तियां भी ड्राई कफ की दुश्मन होती हैं, इस पौधे के औषधीष गुणों से हम सभी वाकिफ हैं, यही वजह है कि हम इसे अपने घर के गमलों या आंगन में जरूर लगाते हैं. आप तुलसी के पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर पी जाएं.
-शहद तो आपने खूब खाया होगा, लेकिन क्या ये जानते हैं कि इसकी मदद से ड्राई कफ से निजात मिल सकती है. इसके लिए आप हनी के साथ मुलेठी पाउडर को अच्छी तरह मिक्स कर लें, खाना खाने के बाद इस मिक्चर का सेवन करें. इससे न सिर्फ सूखी खांसी ठीक होगी बल्कि पेट से जुड़ी परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाएगा.
-गुनगुने पानी से भी आपको आराम मिल सकता है, इसके लिए एक ग्लास पानी को किसी बर्तन में हल्का गर्म कर लें और फिर इसमें काला नमक मिलकार कई बार गरारे कर लें, इससे तकलीफ दूर होने लगेगी.
-सूखी खांसी होने पर हम खुद तो परेशान होते ही हैं, साथ में आसपास में मौजूद लोगों को इंफेक्शन का खतरा पैदा हो जाता है. ऐसे हालात में आप गर्म दूध का सहारा ले सकते हैं. हॉट मिल्क को अगर आहिस्ता आहिस्ता पिया जाए तो ड्राई कफ से आराम मिलने लगता है. अगर इसमें काली मिर्च पाउडर मिक्स कर लेंगें तो असर और ज्यादा होने लगेगा.
-हींग की मदद से भी आप ड्राई कप से राहत पा सकते हैं क्योंकि इस सुगंधित मसाले में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाते है. आप सबसे पहले अदरक को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसमें हींग मिलाकर खा जाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top