Sports

Yashasvi Jaiswal is the 2nd youngest batsman to score 1000 run in IPL history IPL 2023 RR vs SRH | IPL 2023: 21 की उम्र में इस खिलाड़ी का आईपीएल में महारिकॉर्ड! दिग्गजों को चुटकियों में छोड़ा पीछे



RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 52वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिल गई हो लेकिन एक 21 साल के युवा लड़के ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड कर लिया जो बड़े बड़े दिग्गज क्रिकेटर नहीं कर पाए हैं. इस बल्लेबाज ने जिस तरह की पारियां मौजूदा सीजन में खेलकर दिखाई हैं. उन्हें देखकर दिग्गज क्रिकेटर भी हैरानी में पड़ गए हैं. आइए आपको बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
21 साल की उम्र में रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के लिए मौजूदा सीजन में खेलने वाले 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. जायसवाल ने 21 साल और 130 दिन की उम्र में 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऋषभ पंत हैं. उन्होंने 20 साल, 218 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था.
कम उम्र में 1000 रन पूरे करने वाले टॉप-5 बल्लेबाज 
ऋषभ पंत इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर आते हैं पृथ्वी शॉ, जिन्होंने 21 साल 169 दिन की उम्र में आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए थे. चौथा नाम संजू सैमसन का है. सैमसन ने 21 साल और 183 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी. 5वें नंबर पर स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. गिल ने 21 साल और 222 दिन की उम्र में 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए थे.
ऐसा था आखिरी 2 ओवर का रोमांच
हैदराबाद को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी. तब हर कोई ये मान बैठा था कि राजस्थान टीम को जीत मिलेगी लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने पासा ही पलट दिया. उन्होंने कुलदीप यादव के 19वें ओवर में 3 छक्के और एक चौका जड़ा. इस ओवर में 24 रन बने. फिलिप्स 5वी गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 7 गेंदों पर 25 रन बनाए. अंतिम ओवर में 17 रन की जरूरत थी और गेंद संदीप शर्मा को थमाई गई. अब्दुल समद ने दूसरी गेंद पर छक्का लगा दिया. पारी की अंतिम गेंद पर 5 रन की जरूरत थी लेकिन अब्दुल समद लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया. मैच में रोमांच लौट आया और फिर अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया.



Source link

You Missed

Heavy rains, dam discharge trigger flood-like situation in Maharashtra’s Marathwada region
Top StoriesSep 23, 2025

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश और बांध से जल निकासी के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हुई है।

चत्रपती शंभुजीनगर: महाराष्ट्र के चत्रपती शंभुजीनगर, जलना और बीड जिलों में गोदावरी नदी के किनारे बुधवार को बाढ़…

भरतपुर का केला देवी मंदिर: अरावली में बसा आस्था और नवरात्रों का भव्य स्थल

Scroll to Top