Uttar Pradesh

Kanpur News : साइबर सुरक्षा के लिए कानपुर विश्वविद्यालय तैयार करेगा साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स, जानिए पूरी खबर



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. जिस प्रकार से देश और विश्व डिजिटल युग की ओर बढ़ रहा है. हर चीज डिजिटल हो रही है. इसको देखते हुए साइबर सिक्योरिटी का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अब ऐसे ही खतरे से सामना करने के लिए आईआईटी कानपुर और कानपुर विश्वविद्यालय आगे आए हैं. आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर कानपुर विश्वविद्यालय एक ऐसी साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स तैयार करेगा जो साइबर सुरक्षा के लिए काम करेगी.साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में कुशल पेशेवर तैयार करने का जिम्मा अब कानपुर के छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय ने उठाया है. आईआईटी कानपुर लगातार साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम कर रहा है. इसी क्रम में अब आईआईटी कानपुर द्वारा एडवांस सिस्टम का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है. जिसमें अब कानपुर विश्वविद्यालय आगे आया है. वह अपने यहां के स्टूडेंट को साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भेजेगा और कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की जा रही यह टीम साइबर साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करेगी.साइबर सिक्योरिटी स्किल प्रोग्राम पर बनी सहमतिकानपुर विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर अकैडेमिक्स में कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक और आईआईटी कानपुर की डॉक्टर तनीमा हाजरा ने एक आपसी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसके तहत दोनों संस्थानों के बीच साइबर सिक्योरिटी स्किल प्रोग्राम चलाए जाने का फैसला लिया गया है. यह प्रोग्राम ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा. 8 सप्ताह तक चलने वाले इस पाठ्यक्रम में हर दिन 6 घंटे की पढ़ाई एवं छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह पूरी पढ़ाई हिंदी में उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं एससी-एसटी वर्ग के लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क इसके लिए नहीं लिया जाएगा.साइबर सुरक्षा के लिए बड़ा कदमकानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी की पाठ्यक्रम के जरिए विश्वविद्यालय की एक ऐसी टास्क फोर्स तैयार की जाएगी. जो साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करेगी. इतना ही नहीं इस पाठ्यक्रम के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी की छात्राओं को भी विश्वविद्यालय स्तर से 50% की छूट दी गई है. छात्राओं को इस पाठ्यक्रम के लिए 1000 रूपए का शुल्क जमा करना होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 16:32 IST



Source link

You Missed

CPM seeks judicial enquiry into suicide of Haryana IPS officer Y Puran Kumar
Top StoriesOct 16, 2025

सीपीएम ने हरियाणा आईपीएस अधिकारी य पुरण कुमार की आत्महत्या के मामले में न्यायिक जांच की मांग की

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हरियाणा आईपीएस अधिकारी य पुरन कुमार की आत्महत्या के लिए न्यायिक…

Turkey deports hundreds of Christians under national security claims
WorldnewsOct 16, 2025

तुर्की ने राष्ट्रीय सुरक्षा के दावों के तहत सैकड़ों ईसाइयों को निर्वासित किया है

तुर्की में शांतिपूर्ण ईसाइयों के खिलाफ “राष्ट्रीय सुरक्षा” के नाम पर सैकड़ों लोगों का प्रत्यार्पण किया जा रहा…

Scroll to Top