अमित सिंह/प्रयागराज. महाकुंभ के मद्देनजर इस बार पर्यटकों को इस बार स्टेशन परिसर पर अपनी संस्कृति का भव्य दर्शन होगा. जहां स्टेशन परिसर के बाहरी बिल्डिंग को छाया चित्रों की अलौकिक श्रृंखला से तैयार किया जाएगा. इसी क्रम में आरजीबी लाइट रात में छायाचित्र को भव्य और दिव्य मनाने का काम करेंगे. इसके लिए प्रयाग स्टेशन का चयन किया गया है. सबसे पहले यह स्टेशन कुंभ मय होगा. यहां श्रद्धालुओं को कुंभ संस्कृति के विविध स्वरूपों की छाया कृतियों के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा.उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रयाग स्टेशन के परिसर में विहंगम संगम का दृश्य होगा. शाही स्नान की तस्वीरें यात्रियों को स्टेशन पर लुभाने का काम करेंगे. वहीं स्टेशन की बाहरी बिल्डिंग पर विशालकाय छाया चित्रों की एक श्रृंखला भी तैयार की जा रही है. जो प्रयाग स्टेशन के उत्तरी हिस्से से लेकर दक्षिणी हिस्से तक लगेगी.महाकुंभ के विभिन्न स्वरूपों का होगा दर्शनशाम ढलने के बाद इन तस्वीरों को अधिक आकर्षक रूप देने के लिए आरजीबी लाइट लगाई जा रही हैं. तीन रंगों की लाइट प्रयाग स्टेशन की बिल्डिंग पर महाकुंभ के विभिन्न स्वरूपों के छायाचित्र का अद्भुत दृश्य में बदलेगी. लखनऊ मंडल के एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयाग यात्रियों के लिए यह बेहद विहंगम दृश्य होगा. पिछले कुंभ के दौरान भी कुछ तस्वीरें लगाई गई थी. इसी क्रम में उसे अब और दिव्य और भव्य बनाया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 14:33 IST
Source link
Third tigress dies within three months at Kolkata’s Alipore Zoo, triggering concerns
KOLKATA: A third tigress has died within three months at the city’s Alipore Zoological Garden on Wednesday, raising…

