RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 एक बार उस समय भयंकर चर्चा में आ गया, जब भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज आपस में बीच मैदान में भिड़ते नजर आए. हाल ही में हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स और आरसीबी के मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी. इसके बाद अब आरसीबी और दिल्ली के मैच में एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भिड़ गया ये भारतीय क्रिकेटर
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच हुए आईपीएल 2023 के 50वें मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और दिल्ली के बल्लेबाज फिल सॉल्ट के बीच बहस देखने को मिली. दरअसल, मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे फिल सॉल्ट. तभी गेंद डालने के बाद सिराज और सॉल्ट के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली. इस बीच सिराज ने उन्हें चुप रहने का भी इशारा किया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
— Roвιɴ Roвerт (@PeaceBrwVJ) May 6, 2023
मैच में विराट ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने जैसे ही इस मैच में 12 रन बनाए, उन्होंने अपने नाम आईपीएल का ऐसा रिकॉर्ड कर लिया जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. दरअसल, वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 7000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मैच से पहले कोहली के नाम 6988 रन थे. सबसे ज्यादा आईपीएल रनों की लिस्ट में वह 7043 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं. इस मैच में उनके बल्ले से 55 रन निकले.
बीच मैदान पर भिड़ गए थे विराट-गंभीर
आईपीएल 2023 के आरसीबी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच हुए एक मैच में आरसीबी ने जीत के लिए लखनऊ को 127 रनों का टारगेट दिया, लेकिन इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम केवल 108 रन बनाकर सिमट गई. इस प्रकार यह मैच RCB ने जीत लिया. मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आपस में हाथ मिला रहे थे. तभी विराट कोहली और गौतम गंभीर में किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई थी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गंभीर और कोहली को एक-दूसरे के पास जाने से रोकने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. तमतमाए हुए गौतम गंभीर RCB के खिलाड़ी विराट कोहली के पास पहुंचे और दोनों में तेज बहस हो गई थी.
जरूर पढ़ें
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…