Virat Kohli big milestone: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर हुई. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विराट कोहली ने इस मैच में कुछ रन बनाते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं .कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोहली का महारिकॉर्ड
विराट कोहली ने जैसे ही इस मैच में 12 रन बनाए, उन्होंने अपने नाम आईपीएल का ऐसा रिकॉर्ड कर लिया जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. दरअसल, वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 7000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मैच से पहले कोहली के नाम 6988 रन थे. सबसे ज्यादा आईपीएल रनों की लिस्ट में वह पहले स्थान पर हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मैच से पहले कोहली 6988 रनों के साथ सबसे ऊपर थे. इसके बाद मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे शिखर धवन हैं. उनके नाम 6536 रन हैं. तीसरे नंबर पर 6189 रनों के साथ डेविड वॉर्नर हैं. चौथे नंबर पर भारतीय टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. इनके नाम 6036 रन हैं. पांचवें नंबर पर 5528 रनों के साथ सुरेश रैना हैं.
जरूर पढ़ें
Fresh PIL in SC seeks law on menstrual pain leave for women
The petitioner further submitted that the menstrual status of a woman is a personal matter intrinsic to her…

