Uttar Pradesh

Saharnpur News : शॉर्ट सर्किट से लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक



निखिल त्यागी/सहारनपुर. गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. हल्की सी आग की चिंगारी या बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से आग लगने की कई बड़ी घटनाएं भी हो जाती है. जिसमें काफी नुकसान भी हो जाता है. कहीं-कहीं तो जनहानि के कारण भी दर्दनाक दुर्घटनाएं सामने आती हैं. गर्मी के इस मौसम में आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए भरपूर तैयारी की जाती है. लेकिन फिर भी आग लगने के कारण होने वाले नुकसान को रोक पाना एक बड़ी चुनौती होती है.

टिंबर के गोदाम में लगी थी आगसहारनपुर के कुतुबशेर क्षेत्र के कोलागढ़ में शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे एसके टिंबर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों ने कारखाना संचालक शोएब को तुरंत फोन पर सूचना दी. जिसके बाद शोएब मौके पर पहुंचा तब तक आग अपना भीषण रूप ले चुकी थी. शोएब ने दमकल विभाग को फोन पर आग लगने की सूचना दी.

15 गाड़ियों की मदद से बुझी आगदमकल विभाग की 3 गाड़ियां शुरू में आग बुझाने के लिए पहुंचीलेकिन आग इतना भयंकर रूप ले चुकी थी कि बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी. दमकल विभाग के लिए यह आग बुझाना एक चुनौती की तरह बन गया था. जिसको देखते हुए दमकल विभाग ने एक के बाद एक 15 गाड़ियों की मदद से लकड़ी के गोदाम में लगी आग पर काबू पाया.

जेसीबी की मदद से आग को भड़कने से रोकाएफएसओ ऋषभ पवार ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना उनके पास आई. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और जेसीबी मौके पर भेजी गई. जेसीबी से पहले लकड़ी का सामान हटाया गया. जिससे आग को भड़कने से रोका गया और फिर 15 गाड़ियों की मदद से दमकल विभाग आग पर काबू पाने में सफल रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Accident, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 17:47 IST



Source link

You Missed

CBI arrests two agents for trafficking Indians to Myanmar’s cybercrime hub
Top StoriesNov 13, 2025

सीबीआई ने म्यांमार के साइबर अपराध केंद्र में भारतीयों को तस्करी करने के लिए दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

एक व्यवस्थित अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट इन व्यक्तियों को उच्च वेतन वाले नौकरियों और आकर्षक विदेशी रोजगार के अवसरों के…

लसोड़ा
Uttar PradeshNov 13, 2025

स्वास्थ्य टिप्स : खाज, खुजली है या पेट में मरोड़, इस पेड़ का हर हिस्सा रामबाण, तुरंत मिलेगा आराम – उत्तर प्रदेश न्यूज

लसोड़ा के फायदे: एक औषधीय पेड़ जो कई बीमारियों का अचूक इलाज है हमारे आसपास ऐसे बहुत से…

Scroll to Top