Sports

virat kohli writes letter to bcci after fight with LSG Mentor Gautam Gambhir | Virat vs Gambhir: गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, BCCI को किया ये मेल



Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: 1 मई को आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आपस में भिड़ गए थे. दोनों के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी. वहीं, विराट कोहली इस मैच के दौरान नवीन उल हक से भी बहस हुई थी. ये विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है. इस लड़ाई के 5 दिन बाद कोहली ने एक बड़ा कदम उठाया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लड़ाई के 5 दिन बाद विराट ने उठाया बड़ा कदम
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस विवाद के 5 दिन बाद बीसीसीआई को लेटर लिखा है और कहा कि उनकी कोई गलती नहीं थी. बता दें कि लड़ाई के बाद से BCCI ने कोहली और गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी और नवीन पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया था. ऐसे में कोहली को 1 करोड़ 7 लाख रुपये का नुकसान हो गया जिसके बाद कोहली ने इस विषय में BCCI को लेटर लिखते हुए कहा है कि उस दिन नवीन उल हक और गौतम गंभीर से हुए विवाद के दौरान उन्होंने उन दोनों को कुछ भी गलत नहीं कहा था. साथ ही किंग कोहली ने अपने लेटर में नवीन उल हक की शिकायत भी की है.
मैदान में भिड़ गए थे गंभीर और कोहली
इस मैच में बेंगलुरु टीम ने जीत के लिए लखनऊ को 127 रनों का टारगेट दिया लेकिन इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम केवल 108 रन बनाकर सिमट गई. इस प्रकार यह मैच RCB ने जीत लिया. मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आपस में हाथ मिला रहे थे. तभी विराट कोहली और गौतम गंभीर में किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई थी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गंभीर और कोहली को एक-दूसरे के पास जाने से रोकने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. तमतमाए हुए गौतम गंभीर RCB के खिलाड़ी विराट कोहली के पास पहुंचे और दोनों में तेज बहस हो गई थी.
साल 2013 में भी हुई थी लड़ाई
इससे पहले 2013 में भी आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) में झड़प हुई थी. कोहली उस समय सुपरस्टार बनने की ओर थे जबकि गंभीर केकेआर के कप्तान थे. गंभीर आज भी उतने ही आक्रामक हैं और टीवी विशेषज्ञ भी हैं. इसके अलावा लखनऊ के मेंटॉर हैं. वहीं कोहली आरसीबी की धुरी है हालांकि कागजों पर फाफ डु प्लेसी कप्तान हैं.
जरूर पढ़ें



Source link

You Missed

British national facing deportation escapes Delhi airport immigration; search underway
Top StoriesNov 7, 2025

ब्रिटिश नागरिक को निर्वासित करने का सामना करना पड़ रहा है, दिल्ली हवाई अड्डे की प्रवासी शाखा से भागने की कोशिश कर रहा है, तलाश जारी है

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सुरक्षा लापरवाही की रिपोर्ट हुई है, जब एक ब्रिटिश…

Supreme Court directs authorities to move stray canines to designated shelters
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को भटकते हुए कुत्तों को निर्धारित आश्रय स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

अदालत का आदेश, जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से…

Rajnath Singh asserts NDA's commitment to make India 'corruption free' during Bihar poll campaign
Top StoriesNov 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एनडीए भारत को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केसरिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एनडीए के नेतृत्व में भारत को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाने के…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

दुग्ध उत्पादन के लिए टिप्स : नवंबर में बोई जाने वाली यह घास… गाय-भैंसों का दूध तुरंत बढ़ा देगी! दोमट मिट्टी में तुरंत करें बुवाई

बरसीम दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक और रसीला चारा होता है. इसके पौधे में शुष्क पदार्थ की पाचनशीलता…

Scroll to Top