Uttar Pradesh

जयमाला तक ठीक था सबकुछ, फेरों के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि भड़क गई दुल्हन, वापस लौटी बारात



इटावा. देश भर में इन दिनों लग्न की धूम है. रोजाना हजारों जोड़े शादी के बंधन में बंधकर जन्म-जन्म के लिये एक दूसरे के हो रहे हैं लेकिन यूपी में एक ऐसी घटना हुई जिसमें फेरों से ठीक पहले दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया फिर क्या था ब्याह रचाने आये दूल्हे को बारातियों के साथ बैरंग वापस लौटना पड़ा.

मामला इटावा जिले से जुड़ा है. दरअसल इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बनकटी खुर्द गांव में एक शादी समारोह में फेरों के वक्त दूल्हे को मिर्गी का दौरा आ जाने के कारण दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद बिना दुल्हन के ही बरात वापस लौट गई. दरअसल बनकटी खुर्द में बड़े ही जोश और उत्साह के साथ दुल्हन के पिता, उसका भाई और पूरे परिवार ने शादी की तैयारियां की थी लेकिन दूल्हे से जुड़ी एक सच्चाई सामने आ जाने के बाद सब कुछ बर्बाद हो गया और उनकी बेटी के हाथ पीले करने के सपना टूट गया.

मामले की जानकारी देते हुए एवरन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी लक्ष्मी उर्फ रश्मि की शादी औरैया जिले के सारी गांव के रोहित उर्फ बिक्रम, पुत्र राजेंद्र सिंह के साथ तय हुई थी. उस समय उन्होंने कोई भी ऐसी बात नहीं बताई थी जिससे कि हम लोगों को शादी करने से ऐतराज हो. हम लोग पूरी तरीके से शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. दो मई की शाम बारात हमारे घर पर आई जिसका हमने खूब सत्कार भी किया और कुछ देर बाद जयमाला का प्रोग्राम भी हुआ जहां तक सब सही था.

जयमाला के कुछ देर बाद ही जब सात फेरों की रस्म होने थी और मंडप में जब सात फेरों की रस्म की जा रही थी उसी दौरान दूल्हा बने रोहित को दौरे पड़ने लगे और वो वहीं गिर पड़ा फिर बेहोश हो गया. उसकी बीमारी के बारे में पूछने पर पता चला की वह मिर्गी के मर्ज से पीड़ित हैं और फेरो के दौरान उसे मिर्गी का दौरा आ गया था, जो दूल्हे पक्ष से किसी ने भी हम लोगों को पहले नहीं बताया. लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी के सामने जब उसे मिर्गी का दौरा आया तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया.

दुल्हन बनी रश्मि ने बताया कि शादी तय हो जाने के बाद उसकी दूल्हे से कई बार फोन पर बात हुई लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी इस बीमारी का कोई भी जिक्र नहीं किया. जब जयमाला पर जाने के बाद हम लोगों की सात फेरों की रस्म चल रही थी उसी दौरान उनको दौरे आ गए. उनकी हालत को देख मैंने शादी से साफ इंकार कर दिया और आगे की रस्मों को नहीं किया.

दुल्हन की मां ने बताया कि दूल्हा और उसके परिजन हम लोगों पर काफी देर तक दबाव बनाते रहे और शादी करने की बात कहते रहे लेकिन हम लोग नहीं माने. फिर उन्होंने अपने छोटे बेटे से भी बेटी की शादी करने की बात कही जिस पर भी बेटी राजी नहीं हुई. हम लोगों ने सभी रिश्तेदारों के साथ बैठकर मामले को सुलझा दिया, जिसके बाद वह लोग बारात को लेकर लौट गए और हमने कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bride and groom story, Bride groom, Etawah news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 18:28 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

दिल्ली का लाल किला या फिर आगरा का किला…कौन है ज्यादा महंगा? बनाने में कितनी आई थी लागत? यहां जानिए सबकुछ

आगरा का किला और दिल्ली का लाल किला देश की काफी महत्वपूर्ण धरोहर हैं। आगरा किला अकबर ने…

Scroll to Top