Uttar Pradesh

Agra News : चालकों की हड़ताल से थमे शहर की लाइफ लाइन सिटी बस के पहिए, यात्री परेशान



आगरा. विभागीय अनियमितताओं और अंदरूनी कलह के चलते आगरा सिटी बस चालकहड़ताल पर हैं. जिसका खामियाजा शहर में रोजमर्रा के काम से निकलने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. एक तो गर्मी दूसरा चुनाव की वजह से बसों की कमी और अब सिटी बस चालकों की हड़ताल से तिहरी मार यात्रियों पर पड़ रही है. मौके का फायदा ऑटो और ई रिक्शा चालक उठा रहे हैं. यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूल रहे हैं.शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे भगवान टॉकीज पर जहां से सभी बसेंएमजी रोड के चौराहों को कनेक्ट करती हैं, वहां पर बड़ी संख्या में यात्री सुबह से ही बसों के इंतजार में भटकते रहे. रोजमर्रा के काम से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौके का फायदा ई रिक्शा चालकों ने खूब उठाया. बसें बंद होने की वजह से ज्यादा किराए लेकर यात्रियों को छोड़ रहे हैं. दिल्ली से यात्रा करके आ रहे शिवम चौधरी ने कहा कि वह काफी देर से भगवान टॉकीज चौराहे पर खड़े हैं लेकिन उन्हें बस नहीं मिल रही है. पता लगा है कि बस कर्मी हड़ताल पर हैं. ऑटो चालक पौने दाम मांग रहे है.सिटी बस चालकक्यों है हड़ताल पर ?चालक करण सिंह ने बताया कि कल चुनाव की वजह से सड़कें खाली थी और इसी वजह से वह अपने रूट के सभी चक्कर को पूरा कर डिपो में 1 घंटे जल्दी पहुंच गए. बस डिपो में जल्दी लाने की वजह से HR रोहित ने अभद्रता की, गाली गलौज की. यह पहला मामला नहीं है.विनोद शर्मा बताते हैं कि 3 दिन पहले वह नाश्ता कर रहे थे. गाड़ी डिपो में ले जाने के लिए समय था. लेकिन नाश्ता करते हुए एक अधिकारी ने देख लिया और उन्हें रूट ऑफ कर दिया.HR देता है टर्मिनेट करने की धमकीचालकों के आरोप है कि प्राइवेट कंपनी कंपासी पर बस संचालन का टेंडर है. कंपनी के HR चालकों से आये दिन अभद्रता करते हैं. मानसिक शोषण करते हैं. सैलरी समय पर नहीं मिलती है. विरोध करने पर टर्मिनेट करने की धमकी देते हैं.इसके साथ ही 20 से 30 हज़ार लेकर चालकों की नौकरी लगाई जाती है और बाद में उन्हें टर्मिनेट कर दिया जाता है. यह खेल लंबे समय से विभाग में चल रहा है. लेकिन आज तक ना ही इसकी जांच की है, ना ऐसे लोगों पर कार्रवाई हुई. जिसकी शिकायत उन्होंने एत्मादपुर के विधायक डॉ धर्मपाल से की है. डॉ.धर्मपाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि जब तक कोई ठोस कार्रवाई या आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 22:46 IST



Source link

You Missed

EAM Jaishankar meets Canadian counterpart Anita Anand, discusses rebuilding bilateral ties
Top StoriesNov 12, 2025

विदेश मंत्री जयशंकर ने कैनेडियन समकक्ष अनीता आनंद से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों को पुनर्निर्मित करने पर चर्चा की

भारत और कनाडा के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा…

J&K police detain Haryana preacher linked to 'white collar' terror module
Top StoriesNov 12, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के एक प्रचारक को गिरफ्तार किया जो ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के मेवात से एक प्रचारक को गिरफ्तार किया है, जो अल फालाह…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में यहां पकड़ा गया विस्फोटकों का जखीरा, नजारा देख पुलिस भी हैरान

उत्तर प्रदेश में अलर्ट: हापुड़ में पुलिस ने 37 किलो हाइड्रो फ्लोराइड बरामद किया हापुड़: दिल्ली कार ब्लास्ट…

Scroll to Top