Team India Cricketer Ruled Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship Final 2023) के फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, टीम इंडिया का एक खूंखार खिलाड़ी चोटिल होकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship Final 2023) के फाइनल से बाहर हो सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
WTC Final से अब अचानक बाहर हुआ भारत का ये खूंखार खिलाड़ी!
केएल राहुल को बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘केएल राहुल को अभी भी सूजन है और यह काफी गंभीर मामला है. उन्हें सूजन कम करने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं दी गई हैं. एक बार सूजन कम हो जाने पर, उनके स्कैन होंगे. स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आगे क्या होगा.’
सामने आया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम अब भी केएल राहुल के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship Final 2023) के फाइनल में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास अभी एक महीना बाकी है. लेकिन अगर केएल राहुल नहीं खेल पाते हैं तो हैं तो मयंक अग्रवाल का एक विकल्प है. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.’ बीसीसीआई की चिकित्सा टीम के लिए सीनियर बल्लेबाज एवं विकेटकीपर राहुल को लंदन में सात से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए तैयार करना मुश्किल होगा. राहुल को दाहिनी जांघ में यह चोट मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश के दौरान लगी थी.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…