अमित सिंह/प्रयागराज : कल्पना कीजिये कि आप किसी अस्पताल गए हो और बिना लाइन में लगे नम्बर भी मिल जाए. इतना ही नहीं जब डॉक्टर के पास आप पहुंचे तो डॉक्टर आपसे पर्चा न मांगे बल्कि रजिस्ट्रेशन नंबर पूछे. इसी क्रम को एक स्टेप को बढ़ाते हुए वह आपका ट्रीटमेंट शुरू करें और आपके मोबाइल में दवाइयों की लिस्ट पहुंच जाएं यानी पर्चे से मुक्ति और समय की बचत भी. 5G के दौर में अब स्वास्थ्य सेवाओं में भी यह संभव होगा. स्वास्थ्य सेवाओं को सुविधाजनक और सरल बनाने के लिए पूरे स्वास्थ्य सेक्टर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है. वह दिन दूर नहीं जब बीमार व्यक्ति का सभी डाटा पोर्टल पर अपलोड रहेगा और डॉक्टर के पास स्मार्टफोन लेकर जाना होगा. देश में कहीं भी रहे एक क्लिक पर आपके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डॉक्टर के स्क्रीन पर खुल जाएगी.स्कैन एंड शेयर प्रणाली इस योजना का पहला कदम है, जिसमें मरीजो का पंजीयन आभा व ड्रीफकेस ऐप डाउनलोड करा कर ऑनलाइन किया जा रहा है. इससे अपने घर के निकटतम अस्पताल या किसी भी जिले के दूसरे अस्पताल जाने पर भी क्यूआर कोड स्कैन करके पंजीकरण पर्ची पल भर में निकलवाए जा सकता है. दूसरा हेल्थ स्टाफ का संपूर्ण विवरण ऑनलाइन करने की योजना है. हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री की इस व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पताल के स्टाफ का विवरण अपलोड किया जा चुका है. प्राइवेट अस्पतालों को भी इसी पद्धति को अपनाने के लिए कहा गया है.एक क्लिक पर स्वास्थ संबंधी पूरी जानकारीऐसा होने से यह होगा कि मरीज का इलाज किसी वजह से पूरा नहीं होता तो वह दूसरे जिले या राज्य के अस्पतालों में इलाज करा सकता है. वहां के अन्य डॉक्टर एक क्लिक पर उनकी स्वास्थ संबंधी पूरी जानकारी अपने कंप्यूटर या मोबाइल में देख सकते हैं. उन्हें तुरंत पता चल जाएगा कि मरीज को इसके पहले क्या क्या बीमारी थी और वह किस पद्धति से किन दवाओं का उपयोग कर चुका है. ऐसे में डॉक्टर को भी आसानी मिलेगी.ऐप डाउनलोड कराने का काम तेजी से किया जा रहाएबीडीएम के डिप्टी नोडल अधिकारी डॉक्टर उत्सव सिंह ने बताया कि मरीजों के फोन में ऐप डाउनलोड कराने का काम तेजी से किया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों में हेल्थ वर्कर के डाटा अपलोड हो चुके हैं. पूरी स्वास्थ्य सेवाएं को डिजिटल मोड पर आने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई क्रांति आने वाली है. डिजिटल मोड के लिए लगातार कार्य प्रगति पर है. उदाहरण के तौर पर पंजाब के किसी गांव रहने वाला व्यक्ति यदि प्रयागराज जाकर इलाज कराना चाहता है तो वह किसी योग्य डॉक्टर की तलाश ऑनलाइन ही कर सकता है. और एक क्लिक मरीज का विवरण देखकर डॉक्टर उसे अपॉइंटमेंट भी दे सकता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 10:24 IST
Source link
Calcutta High Court reserves verdict on PILs over Lionel Messi event fiasco at Salt Lake stadium
KOLKATA: Hearing of three PILs over the fiasco during Argentine football legend Lionel Messi showcasing event last week…

