KKR vs SRH IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से मात दे दी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लचर बल्लेबाजी की वजह से जीता हुआ मैच 5 रन से गंवा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की हार के लिए उसका ही एक खिलाड़ी सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है. क्रिकेट के बड़े से बड़े जानकार और दिग्गज क्रिकेटर्स अब इस खिलाड़ी को पहली फुर्सत में ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से बाहर करने की मांग उठा रहे हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ ये खिलाड़ी
इस फ्लॉप क्रिकेटर ने अपने खराब प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि उस पर 13.25 करोड़ रुपये खर्च करके सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कितना बड़ा ब्लंडर कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को IPL 2023 सीजन के लिए 13.25 करोड़ रुपये की रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस बल्लेबाज का प्रदर्शन 20 लाख के खिलाड़ी जितना भी असरदार नजर नहीं आया. बता दें कि हैरी ब्रूक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में शून्य के स्कोर पर आउट होकर चलते बने.
दिग्गजों ने कहा पहली फुर्सत में करो बाहर
हैरी ब्रूक की लचर बल्लेबाजी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को भारी पड़ गई. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से बाहर करने की मांग उठाई है और उनकी जगह न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को मिडिल ऑर्डर में मौका देने के लिए कहा है.
20.38 की औसत से सिर्फ 163 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईपीएल मैच में हैरी ब्रूक ने 4 गेंदों का सामना किया और शून्य के स्कोर पर आउट होकर चलते बने. ब्रेट ली ने कहा, ‘हैरी ब्रूक अच्छे खिलाड़ी हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं. हैरी ब्रूक ने IPL 2023 में भी शतक लगाया है. हैरी ब्रूक की जगह शायद कुछ मैचों में किसी और को लेकर आए. ब्रूक के आगे किसी की नहीं चलती है. वे विस्फोटक खिलाड़ी हैं. लेकिन अभी सही माइंडसेट में नहीं हैं.’ बता दें कि हैरी ब्रूक आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. IPL 2023 के 9 मैचों में हैरी ब्रूक ने 20.38 की घटिया औसत से सिर्फ 163 रन ही बनाए हैं.
ये भी पढ़ें
Sharad Pawar demands fair probe into Parth Pawar’s links to Pune land scam
He further added, “When it comes to family matters, I am the head of it, but when it…

