Sports

IPL 2023 SRH vs KKR Match Aiden Markram statement after hyderabad lost match against kolkata team india|IPL 2023: जीता हुआ मैच हारने पर बुरी तरह भड़का ये कप्तान, अपनी ही टीम पर लगा दिया ये बड़ा आरोप



SRH vs KKR: अपने बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में अहम मुकाबला केकेआर के हाथों पांच रन से गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि इस हार को पचाना मुश्किल होगा. केकेआर के नौ विकेट पर 171 रनों के जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 166 रन ही बना सके.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
जीता हुआ मैच हारने पर बुरी तरह भड़का ये कप्तान
एडेन मार्करम ने मैच के बाद कहा, ‘हमने मैच में अधिकांश समय अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन दबाव के क्षणों में चूक कर गए. इस हार को पचाना मुश्किल होगा. क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी की और मुझ पर से दबाव हटाया लेकिन उस साझेदारी को हमें थोड़ा और आगे बढाना चाहिए था. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. बल्लेबाजों ने भी कुछ साझेदारियां की लेकिन वे नाकाफी थी. आक्रामक खेलने के प्रयास में बल्लेबाज गलती करते गए.’
अपनी ही टीम पर लगा दिया ये बड़ा आरोप 
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के अहम मुकाबले में गुरुवार को पांच रन से जीत तोहफे में दे दी जिससे केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नितिश राणा और रिंकू सिंह के बीच 61 रन की साझेदारी की मदद से विकेटों के पतझड़ के बीच नौ विकेट पर 171 रन बनाए. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन पर रोक दिया.
सनराइजर्स के छह ही अंक
शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर और वैभव अरोरा ने 32 रन देकर दो दो विकेट लिए. वरूण चक्रवर्ती ने शानदार आखिरी ओवर डालकर टीम की जीत तय की. केकेआर की इस सत्र की यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं जबकि सनराइजर्स के छह ही अंक है और उसकी प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को इस हार से करारा झटका लगा है. (Source – PTI)
ये भी पढ़ें
 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top