Increase Hemoglobin level naturally: हीमोग्लोबिन एक आयरन से भरपूर प्रोटीन होता है जो रेड ब्लड सेल्स में पाया जाता है और पूरे शरीर में ऑक्सीजन को ले जाने में मदद करता है. शरीर को सामान्य ढंग से काम करने के लिए नॉर्मल हीमोग्लोबिन लेवल जरूरी होता है. हीमोग्लोबिन लेवल गिरने से थकान, कमजोरी, सिरदर्द, सांस की तकलीफ, चक्कर, भूख न लगना और तेज हार्टबीट जैसे लक्षण आ सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हीमोग्लोबिन स्तर अत्यधिक नीचे चले जाने पर बीमारी को एनीमिया कहा जाता है और लक्षण गंभीर हो सकते हैं. सभी को आयरन की जरूरत होती है, लेकिन मासिक धर्म वाली महिलाएं, गर्भवती महिलाएं, विकसित होते बच्चे और बीमारियों से ठीक हो रहे रोगियों को कम हीमोग्लोबिन की समस्या से ज्यादा खतरा होता है. आज हम आपको हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने के 5 नेचुरल तरीके बताएंगे
शाकाहारी आहारसबसे पहले, शाकाहारी आहार का सेवन करना चाहिए. हरे पत्ते वाली सब्जियां जैसे पालक, सरसों के पत्ते, मेथी, टमाटर, लहसुन, गाजर, आदि में हीम का स्त्रोत अधिक होता है.
फल और सब्जियांहीमोग्लोबिन को बढ़ाने के लिए कुछ फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए. सेब, अंगूर, आम, अनार, आलू, खजूर, खुबानी, किशमिश, आदि में हीमोग्लोबिन का सोर्स अधिक होता है.
ड्राई फ्रूट्सड्राई फ्रूट्स भी हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करते हैं. किशमिश, खजूर, अंजीर, बादाम, काजू, अखरोट, आदि ड्राई फ्रूट्स हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं.
विटामिन सीविटामिन सी आपके शरीर के लिए बहुत अधिक उपयोगी होता है. यह हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है. विटामिन सी वाली चीजों में संतरा, नींबू, अमरूद, गुआवा, आम, टमाटर और ब्रोकली शामिल होते हैं.
व्यायाम करेंनियमित व्यायाम आपके हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है. व्यायाम करने से आपके शरीर में ऑक्सीजन का उपयोग बढ़ता है जो आपके हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Chouhan calls opposition uproar over VB-G RAM G Bill ‘disgraceful,’ accuses Opposition MPs of mobocracy
The Lok Sabha was adjourned for the day on Thursday following the passage of the VB-G RAM G…

