Sports

Shabnim Ismail announces retirement from all forms of international cricket| IPL 2023 के बीच इस खिलाड़ी का बड़ा ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास



Shabnim Ismail Announced Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बीच क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक दिग्गज तेज गेंदबाज ने अचानक इंटरनेशनल क्रिक्रेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इस खिलाड़ी की गिनती महिला क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में की जाती थी. इस खिलाड़ी के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. 16 साल के लंबे करियर के बाद इस खिलाड़ी ने संन्यास का फैसला किया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास
साउथ अफ्रीका की महिला गेंदबाज शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने इंटरनेशनल क्रिक्रेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.  शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती है और अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं.
 pic.twitter.com/GqzD9WZNn5
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) May 3, 2023
साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू 
शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच 20 जनवरी, 2007 को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. वहीं, इसी साल शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) को टी-20 क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला. शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने अपने करियर में एक टेस्ट मैच भी खेला. शबनीम ने साउथ अफ्रीका के लिए 127 वनडे मैच खेलते हुए 191 विकेट झटके. वहीं, टी-20 में शबनीम इस्माइल ने  113 मैचों की 112 पारियों में 123 विकेट अपने नाम किए. 
संन्यास के बाद शबनीम ने कही ये बात 
शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने आधिकारिक बयान में कहा, ’16 साल तक गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने और अपने जीवन के अगले अध्याय की ओर बढ़ने का कठिन फैसला लिया है. जैसा की कोई भी एथलीट जानता है कि ट्रेनिंग और अपने बेस्ट प्रदर्शन के लिए बहुत त्याग और समपर्ण की जरूरत होती है और मैं अपने परिवार, खासकर अपने भाई-बहनों और माता-पिता के साथ समय अधिक बिताना चाहती हूं.’
ये भी पढ़ें




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top