MS Dhoni On His retirement rumours: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) 7 जुलाई को 42 साल के होने जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने रिटायरमेंट पर कुछ ऐसा किया जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एमएस धोनी ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने रिटायरमेंट पर ऐसा बयान दिया है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में खलबली मच गई है. इस बयान से ऐसा माना जा रहा है कि धोनी अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे. दरअसल, टॉस के दौरान जब एमएस से पूछा गया कि ये फैंस आपको फेयरवेल देने आ रहे हैं, आप अपने आखिरी आईपीएल सीजन को एंजॉय कर रहे हैं? इस सवाल पर धोनी ने जवाब दिया, ‘ये आपने फैसला किया है कि ये मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं.’ धोनी से इस जवाब के बाद फैंस ये मान रहे हैं कि वह अगले सीजन में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया था ये अपडेट
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया था. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट पर बात करते हुए कहा था, ’41 साल के धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में रिटायरमेंट के बारे में कुछ नहीं कहा है.’ उन्होंने भी एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट की खबरों को नकार दिया था.
4 बार की चैंपियन है चेन्नई की टीम
आईपीएल में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है. 2008 से धोनी टीम की अगुवाई कर रहे हैं, तब से अब तक चेन्नई की कमान उन्ही के हाथ में रही है. हालांकि, पिछले साल रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी जोकि चेन्नई को काफी भारी भी पड़ा था. चेन्नई की टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैंपियन बनने में सफल रही है. वहीं, आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी शानदार फॉर्म में हैं. इस सीजन में चेन्नई ने अबतक 9 मुकाबले खेले हैं जिनमें 6 पारियों में माही 5 बार नॉट आउट रहे हैं और 74 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें
Inter-state criminal nabbed in Indore after returning to fill SIR voter form
BHOPAL: Coming back to his home city Indore reportedly to fill up his Special Intensive Revision (SIR) voter…

