GT vs DC IPL 2023 Match: आईपीएल 2023 का 44वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस लो स्कोरिंग मैच मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हराया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जीत की हीरो एक ऐसा खिलाड़ी रहा जिसमें भारतीय टी20 टीम में लगभग 10 साल से जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच भी खेल चुका है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये खिलाड़ी रहा दिल्ली कैपिटल्स की जीत का हीरो
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को जीत दर्ज करने के लिए 131 रनों का बचाव करना था. गुजरात की टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए 19 ओवर में 119 रन बना लिए थे और राहुल तेवतिया-हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रीज पर थे. लेकिन टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने आखिरी ओवर में 12 रन बचाकर सभी को हैरान कर दिया. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इस ओवर में सिर्फ 6 रन ही खर्च किए और अपनी टीम को जीत दिलाई. ईशांत ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन ही दिए और 2 विकेट अपने नाम किए.
पिछले साल नहीं मिला था खरीददार
पिछले साल ईशांत शर्मा को किसी भी फ्रेंचाईजी ने नहीं खरीदा था, वो अनसोल्ड रहे थे. वहीं, इस बार ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए 50 लाख रूपये के बेस प्राइस पर ही खरीदा था. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया है और एक के बाद एक मैच विनिंग परफॉर्मेंस कर रहे हैं. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) इस सीजन में 4 मैच खेलते हुए सिर्फ 6.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 6 विकेट हासिल किए हैं.
लगभग 10 साल से टी20 टीम में नहीं मिली जगह
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2013 में खेला था. तब से ही उन्होंने टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं. ईशांत अब तक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हालांकि टी20 क्रिकेट में ईशांत शर्मा इतने सफल नहीं रहे. उन्होंने 14 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें
32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
About 32% of candidates contesting in the first phase of the Bihar Assembly elections on November 6 have…

