Uttar Pradesh

Hapur Veg Biryani: हापुड़ की इस दुकान पर 2 घंटे में बिक जाती है…90 किलो वेज बिरयानी!



अभिषेक माथुर/हापुड़. हापुड़ की एक वेज बिरयानी शॉप इतनी मशहूर है कि यहां देखते-देखते 90 किलो वेज बिरयानी बिक जाती है. तहसील चौराहे पर पवन वेज बिरयानी शॉप पर शौकीनों की भीड़ लगी रहती है.  यहां काफी दूर-दूर से लोग स्वाद चखने आते हैं. सुबह 12 बजे से पवन अपनी बिरयानी का स्टॉल लगाते हैं और दो से तीन घंटे में ही बिरयानी खत्म हो जाती है. बिरयानी का स्वाद भी ऐसा है कि यहां बच्चे और बड़े सभी जायका लेते दिखाई देते हैं.

बिरयानी की दुकान चलाने वाले पवन के छोटे भाई गोविन्द सैनी बताते हैं कि उनके यहां 30 किलो चावल रात में एक बड़े बर्तन में पानी में भिगोया जाता है. चावल भी उच्च क्वालिटी का इस्तेमाल किया जाता है. 30 किलो चावल की 90 किलो वेज बिरयानी तैयार हो जाती है. बताया कि वह क्वालिटी से कंप्रोमाइज नहीं करते हैं. वेज बिरयानी में खड़े मसालों का प्रयोग करते हैं, साथ ही रिफाइंड भी अच्छा वाला होता है.

परोसने का अंदाज भी खासगोविन्द सैनी बताते हैं कि वेज बिरयानी के पूरी तरह से तैयार होने के बाद जब उसे परोसने की बारी आती है, तो उसके लिए भी वह खास तैयारी करते हैं. सबसे पहले प्याज को उनके यहां भूना जाता है. साथ ही दो तरह की चटनी तैयार की जाती है. इनमें एक चटनी हरी होती है, जो हरी धनिया और हरी मिर्च से तैयार की जाती है. दूसरी चटनी लाल है, जो टमाटर की बनी होती है.

नींबू का रस बढ़ा देता है जायकाबिरयानी को परोसते समय वह भूनी हुई प्याज के साथ-साथ डिमांड पर कच्ची धुली प्याज भी डालते हैं और दोनों चटनी को डालने के साथ-साथ उस पर चाट मसाला डालते हैं. जो बिरयानी का स्वाद और बेहतर कर देता है. यही नहीं बिरयानी का जायजा लास्ट में नींबू डालने से और बढ़ जाता है. नींबू डालकर वह पूरी तरह से बिरयानी को फाइनली तैयार करके ग्राहक को देते है.

वेज बिरयानी के मुरीद हैं हापुड़वासीगोविंद सैनी बताते हैं कि उनके यहां जिस तरह की बिरयानी मिलती है, पूरे हापुड़ में बिरयानी का वैसा स्वाद नहीं मिलेगा. यही वजह है कि उनकी दो से तीन घंटे में ही करीब 90 किलो बिरयानी खत्म हो जाती है. बिरयानी खाने के लिए आने वाले ग्राहक भी पवन की वेज बिरयानी के काफी मुरीद हैं. ग्राहक भी बताते हैं कि वह पिछले काफी समय से इस वेज बिरयानी का स्वाद ले रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hapur News, Street Food, UP newsFIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 21:00 IST



Source link

You Missed

Two Haryana gangsters detained in Georgia, US to be deported to India soon
Top StoriesNov 9, 2025

अमेरिका के जॉर्जिया में गिरफ्तार दो हरियाणा गैंगस्टर जल्द ही भारत वापस भेजे जाएंगे

चंडीगढ़: हरियाणा से दो गैंगस्टर्स, वेंकटेश गर्ग और भानू राणा को जॉर्जिया और संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रमशः…

Modi envisions Uttarakhand as 'spiritual capital of the world', unveils Rs 8,000 crore projects
Top StoriesNov 9, 2025

मोदी ने उत्तराखंड को ‘विश्व का आध्यात्मिक राजधानी’ के रूप में देखा, 8,000 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शुरू किए गए बड़े विकास पैकेज की शुरुआत की। इस पैकेज के…

केंद्रीय विद्यालय जेआरसी बरेली कैंट.
Uttar PradeshNov 9, 2025

बरेली के टॉप स्कूल…जहां से निकलीं प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी जैसी स्टार्स, कम फीस के साथ मिलती है हाई क्लास एजुकेशन।

बरेली के प्रतिष्ठित स्कूल जहां से निकलीं प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी जैसी स्टार्स बरेली के प्रतिष्ठित स्कूल…

Scroll to Top