Sports

wriddhiman saha takes stunning catch of manish pandey behind the wickets GT vs DC IPL 2023 | IPL 2023: 38 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हैरतअंगेज कैच पकड़ सबको किया हैरान



DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की पारी 130 रन तक ही पहुंच सकी. इस मैच में एक भारतीय क्रिकेटर ने बेहद ही अद्भुत कैच पकड़कर सभी को हैरानी में डाल दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती
गुजरात टाइटंस के लिए मौजूदा सीजन में खेल रहे 38 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने पहली पारी में विकेट के पीछे बेहद जबरदस्त कैच पकड़कर सबको चौंका दिया. दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर मनीष पांडे के बल्ले से गेंद किनारा लेते हुए विकेट के पीछे गई और वहां मौजूद विकेटकीपर साहा ने हवा में उछलकर बेहतरीन कैच लपक लिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
 
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023
शमी का घातक स्पेल
इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने पारी की शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. मैच की पहली ही गेंद पर शमी ने फिलिप साल्ट(0) को पवैलियन की राह दिखाई. इसके बाद 16 रनों के स्कोर पर राइली रूसो(8) को शमी ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. तीसरा विकेट उन्होंने मनीष पांडे(4) के रूप में लिया. वह भी विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद मैच का अपना आखिरी विकेट लेते हुए शमी ने प्रियम गर्ग(10) को पवैलियन का रास्ता दिखाया. शमी ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट झटके. 
130 रनों पर सिमटी दिल्ली
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. 23 रनों के स्कोर पर दिल्ली की आधी टीम पवैलियन में बैठी थी. इसके बाद अक्षर पटेल और अमन हकीम खान के बीच छठे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर आउट हो गए. बल्लेबाजी करने आए रिपल पटेल ने हकीम के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. 126 रनों के स्कोर पर टीम का सातवां विकेट हकीम के रूप में गिरा. उन्होंने दिल्ली की पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 51 रन बनाए. इसके बाद रिपल पटेल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बना पाए.



Source link

You Missed

Modi envisions Uttarakhand as 'spiritual capital of the world', unveils Rs 8,000 crore projects
Top StoriesNov 9, 2025

मोदी ने उत्तराखंड को ‘विश्व का आध्यात्मिक राजधानी’ के रूप में देखा, 8,000 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शुरू किए गए बड़े विकास पैकेज की शुरुआत की। इस पैकेज के…

केंद्रीय विद्यालय जेआरसी बरेली कैंट.
Uttar PradeshNov 9, 2025

बरेली के टॉप स्कूल…जहां से निकलीं प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी जैसी स्टार्स, कम फीस के साथ मिलती है हाई क्लास एजुकेशन।

बरेली के प्रतिष्ठित स्कूल जहां से निकलीं प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी जैसी स्टार्स बरेली के प्रतिष्ठित स्कूल…

Scroll to Top