Uttar Pradesh

Ayodhya News : पुजारी आत्महत्या केस में डीआईजी ने लिया एक्शन ! चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर ,



निमिष गोस्वामी/अयोध्या. अयोध्या में बीते दिनों नरसिंह मंदिर के पुजारी ने पुलिस प्रशासन से तंग आकर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. हालांकि नरसिंह मंदिर के पुजारी ने आत्महत्या करने के पहले फेसबुक पर लाइव वीडियो किया, जिसमें अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल सुभाष सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद न्यूज 18 ने प्रमुखता से खबर चलाया था . न्यूज 18 की खबर को संज्ञान में लेकर अयोध्या के डीआईजी मुनिराज ने उप निरीक्षक और कांस्टेबल पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

आपको बताते चलें नरसिंह मंदिर में पिछले काफी दिनों से कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें मौजूदा महंत पिछले कई महीनों से लापता है. हालांकि पुलिस की माने तो मंदिर के पुजारी पर महंत के लापता होने का आरोप लग रहा था. लेकिन पिछले दिनों नरसिंह मंदिर के पुजारी ने पुलिस प्रशासन पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए फेसबुक लाइव वीडियो के दौरान आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस अब इस पूरे मामले में बारीकियों से जांच पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस-प्रशासन पर खड़े हो रहे सवालपुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान भी खड़ा होता है. क्योंकि काफी लंबे समय से कब्जे को लेकर चले आ रहे विवाद में कई महीनों से लापता नरसिंह मंदिर के महंत का पता पुलिस प्रशासन ने अभी तक नहीं लगा पाया, तो वहीं एक नया विवाद फिर से पुलिस प्रशासन के सामने खड़ा हो गया है. अब पुलिस प्रशासन मंदिर विवाद की पूरी गुत्थी समझने में जुट गई है. अब देखना होगा क्या लापता महंत को प्रशासन कितने दिनों में पता लगा पाती है. इतना ही नहीं मंदिर के पुजारी के रहस्यमई मौत का पता लगाने में भी पुलिस प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती है.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 12:57 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top