LSG vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सोमवार(1 मई) को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थीं. टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाजों ने आरसीबी को 126 रनों पर रोक दिया. लखनऊ के एक गेंदबाज ने मलिंगा जैसे दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया और उनसे आगे निकल गए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस भारतीय ने दिग्गजों को पछाड़ा
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके स्पिनर 40 साल के अमित मिश्रा ने आईपीएल में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से आईपीएल 2023 में खेल रहे अमित मिश्रा ने लसिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए अपने नाम ये उपलब्धि कर ली. दरअसल, अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अब तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने आरसीबी के लिए पहला विकेट लेते ही ये उपलब्धि नाम कर ली. उन्होंने लसिथ मलिंगा, रविचंद्रन अश्विन और पियूष चावला के 170 विकेटों के रिकॉर्ड को एक झटके में पीछे छोड़ दिया. अमित मिश्रा ने इस मैच में 2 विकेट लिए. अब उनके नाम 172 आईपीएल विकेट हो गए हैं.
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आईपीएल इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे ऊपर ड्वेन ब्रावो हैं. उनके नाम इस टूर्नामेंट में 183 विकेट हैं. वह लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. इसके बाद मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे युजवेंद्र चहल हैं. उनके नाम 178 विकेट हैं, जबकि तीसरे नंबर पर 172 विकेटों के साथ अमित मिश्रा हैं. आईपीएल में अभी तक 160 मैच खेल चुके हैं. उनका बेस्ट स्पेल 17 रन देकर 5 विकेट रहा है.
129 पर सिमटी आरसीबी
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 129 रन बनाए विराट कोहली(33) और फाफ डु प्लेसी(44) रनों की पारियां खेलीं. दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. लखनऊ के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. नवीन उल हक को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले. रवि बिश्नोई-अमित मिश्रा को 2-2 विकेट मिले, जबकि कृष्णप्पा गौथम को 1 विकेट मिला.
BJP leader shot dead in Bihar hours after deputy CM said criminals would be driven out in three months
PATNA: A Bharatiya Janata Party (BJP) leader was shot dead by unidentified criminals in Bihar’s Samastipur district, hours…

