Uttar Pradesh

Jhansi News : अगर आप हैं क्रिएटिव तो उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग आपको बना देगा लखपति, जानें कैसे 



शाश्वत सिंह/झांसी. अगर आप क्रिएटिव हैं और शानदार डिजाइनिंग का हुनर रखते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन विभाग आपको लखपति बना सकता है. जी हां, पर्यटन विभाग द्वारा अपने विभाग के लोगो की पुन: डिजाइनिंग करवाई जा रही है. विभाग अपने टैगलाइन को भी बदलने की प्रक्रिया में है. लोगो और टैगलाइन के लिए विभाग ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी तय कर दी गई हैं.

विभाग ने लोगो और टैग के लिए कुछ नियम तय किए हैं. लोगो तथा टैगलाइन नवीन और सरल होना चाहिए. लोगो और टैगलाइन प्रभावपूर्ण और याद रखने योग्य होना चाहिए. दोनों में ही उत्तर प्रदेश की विशेषता और खासियत की झलक होनी चाहिए. लोगो छोटा बड़ा करने योग्य और लचीला होना चाहिए. डिजाइन दो कलर में होना चाहिए. एक सिंगल कलर और एक मल्टीकलर होना चाहिए. डिजाइन की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी 20 मई 2023 को शाम 4 बजे तक पर्यटन विभाग के कार्यालय में पहुंचना चाहिए.

1 लाख रुपए का मिलेगा इनामक्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि विभाग द्वारा लंबे समय से अपने लोगो और टैगलाइन को बदलने पर विचार कर रहा था. इस बार का युवाओं को यह मौका दिया जा रहा है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना डिजाइन की सॉफ्टकॉपी uptourismgov@gmail.com और हार्ड कॉपी पर्यटन निदेशालय, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन पर्यटन भवन, सी 13, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ, 226010 पर भेजना होगा. चयनित लोगो को डिजाइन करने वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपए की धनराशि तथा टैगलाइन डिजाइन करने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपए की धनराशि इनाम में दी जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 21:21 IST



Source link

You Missed

Four passengers killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय चार यात्रियों को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

चार यात्रियों की मौत हुई है बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर…

Scroll to Top