Sonnet Club of Delhi Receives Eviction Notice: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वह कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. पंत के लिंगमांट की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वह अब बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) पहुंच गए हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रिहैब की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है. इन सब के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली अपील की है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ऋषभ पंत पर टूटा दुखों का पहाड़
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब से खेल की बारिकी सीखी हैं. उनके कोच तारक सिन्हा की इस एकेडमी को अब दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से हटाया जा रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्लब को मिले नोटिस की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि यह बहुत दुखी और परेशान करने वाली घटना है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे क्लब का इस तरह का हाल देखना काफी दुखद है, जहां से कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर निकले. उसी सोनेट क्लब को बाहर किया जाना निराशाजनक है. इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ियों को तैयार किया है. ये हम सभी के लिए एक घर की तरह है.’
 
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 30, 2023
सोशल मीडिया पंत ने की ये अपील 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा, ‘हमने हमेशा कॉलेज द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया है. मैं वेंकटेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडीज से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं, क्योंकि सॉनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, यह एक विरासत संस्थान की तरह है और कई उभरते हुए क्रिकेटरों का घर है. अब देखना होगा कि कॉलेज इस पर आगे क्या फैसला लेता है.’
 
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 30, 2023
सोनेट क्रिकेट क्लब ने दिए ये स्टार खिलाड़ी 
सोनेट क्रिकेट क्लब दिल्ली के पुराने और प्रतिष्ठित क्लब में से है. ऋषभ पंत के अलावा इसी क्लब से  संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा, रणधीर सिंह, रमन लांबा, मनोज प्रभाकर, अजय शर्मा, अंजुम चोपड़ा, सुरेंद्र खन्ना और अतुल वासन जैसे बड़े क्रिकेटर निकले हैं.
ये भी पढ़ें
                HIV tansmission to Thalassemia children in Jharkhand exposes gaps in India’s blood banking system: Advocacy group
NEW DELHI: Expressing shock over the transmission of HIV to six thalassemia children in Jharkhand through blood transfusion,…

