Uttar Pradesh

Meerut News : किसानों को अब सस्ते किराए पर मिलेंगे ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि यंत्र, जानिए प्रक्रिया



मेरठ. मध्यमवर्ग गन्ना किसानों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बड़ी राहत प्रदान की है. अभी तक देखा जाता था कि काफी संख्या में ऐसे गन्ना किसान होते थे. जिनके पास गन्ने की खेती करने के लिए अपने यंत्र नहीं होते है. तो वह महंगे किराए पर ट्रैक्टर सहित अन्य प्रकार के यंत्रों को लेकर खेती करते है. लेकिन अब उन्हें किसी भी व्यक्ति से महंगे यंत्र किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि गन्ना समिति के पास जाकर नॉमिनल रेट पर ट्रैक्टर सहित अन्य प्रकार के यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.मेरठ उपगन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा ने न्यूज़ News18local से खास बातचीत करते हुए बताएं कि पश्चिम उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी जिलों में जो भी किसान गन्ने की खेती करते हैं. अगर उनके पास अपने साधन नहीं है. जिसके माध्यम से पर खेती कर सके तो उन्हें अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार द्वारा गन्ना समितियों को यंत्र बैंक77 ट्रेक्टर एवं अन्य प्रकार के यंत्र उपलब्ध कराए हैं.उपायुक्त के अनुसार जो भी किसान गन्ना समितियों से संपर्क करेंगे. ऐसे सभी किसानों को बेहद कम नॉमिनल सरकारी रेट पर ही किराए पर ट्रैक्टर ट्रॉली एवं गन्ने की खेती में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के यंत्र मिल सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी समितियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. जिससे कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद,शामली, बुलंदशहर, नोएडा, सहारनपुर सहित अन्य क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है. ऐसे में जो छोटे किसान हैं उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो वह अधिक कर्ज लेकर खेती करने के लिए यंत्र खरीदते हैं. लेकिन उन्हें फायदा होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 16:56 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top