CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के रविवार(30 अप्रैल) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स ने धोनी के धुरंधरों को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स ने इस मैच में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली. मैच के बाद चेन्नई के एक गेंदबाज को हार का विलेन ठहराया जा रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को बताया हार का विलेन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे पर लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है. उन्होंने इस मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 49 रन लुटाए. अब इस गेंदबाज को ट्विटर पर कई लोग हार का जिम्मेदार बता रहे हैं. बता दें कि तुषार फिलहाल 17 विकेट के साथ आईपीएल 2023 में पर्पल कैप होल्डर हैं.
— ANKIT KUMAR (@Ankitkr009) April 30, 2023
— MS_DHONI (@MSSevanism_7) April 30, 2023
— (@bottom_hand) April 30, 2023
— Sagar (@sagarcasm) April 30, 2023
आखिरी गेंद पर जीती पंजाब टीम
पंजाब किंग्स की टीम को आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर मौजूद थे सिकंदर रजा और शाहरुख खान. पहली गेंद पर रजा ने एक रन लिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर शाहरुख के बल्ले से गेंद नहीं लगी, फिर भी दोनों ने भागकर एक रन ले लिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं मिला. इसके बाद अगली दो गेंदों पर लगातार दो-दो रन बने. आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 रनों की जरूरत थी. सिकंदर रजा ने शॉट लगाया और दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर तीन रन ले लिए. सिकंदर रजा 13 जबकि शाहरुख 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.
चेन्नई के लिए डेवोन की शानदार पारी चेन्नई के लिए इस सीजन में लगातार रन बना रहे डेवोन कॉनवे ने अपनी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी से गेंदबाजों की एक बार फिर क्लास लगाई. उन्होंने इस मैच में भी 92 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन गए. इनके अलावा चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़(37), शिवम दुबे(28), मोईन अली(10), रवींद्र जडेजा(12) और कप्तान धोनी ने नाबाद 13 रन बनाए. पंजाब के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…