अंजली शर्मा/कन्नौज. जिले के गुगरापुर क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. अजगर को देखने के लिए गांव की भीड़ उमड़ पड़ी. जो भी अजगर को देख रहा था, वह उसके वजन और लंबाई को देखकर हैरत में पड़ गया. वहीं गांव के किसी युवक ने अजगर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस गांव में इतना बड़ा अजगर इससे पहले कभी नहीं देखा गया था.किसी भी सांप या अजगर को देखकर कोई भी डर जाएगा. लेकिन ऐसे अगर कोई युवक करीब 13 फीट लंबे और 80 किलो वजनदार अजगर को एक हाथ से पकड़ ले तो कोई भी हैरान रह जायेगा. ऐसा ही एक वीडियो कन्नौज के गुगरापुर क्षेत्र में वायरल हुआ है. यहां एक युवक ने विशालकाय अजगर को ऐसे पकड़ा मानो जैसे कोई छोटा सा जानवर.अगजर को सुरक्षित जंगल मे गया छोड़ाअजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने के लिए एक टीम की को बुलाया. टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर उसको सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. ताकि वह गांव की तरफ ना जा सके और जंगलों में जाकर रहे. ऐसे में इतना भारी भरकम अजगर देखकर गांव वालों के होश उड़ गए थे.क्या बोले गांव के लोगस्थानीय निवासी पंकज ने बताया कि गुगरापुर ब्लाक के पास एक बहुत बड़ा अजगर यहां पर कुछ बच्चों ने देखा था. बच्चों ने गांव के बड़े लोगों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद यहां पर कुछ युवकों ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सूचना दी और अजगर को सुरक्षित स्थान पर छुड़वा दिया गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 15:04 IST
Source link
17-day-old infant killed in alleged human sacrifice in Jodhpur; four women detained
JAIPUR: A horrifying case of the alleged human sacrifice of a 17-day-old infant has emerged from Jodhpur, where…

