Uttar Pradesh

गर्लफ्रेंड के साथ देखी फर्जी वेब सीरीज, यूट्यूब से सीखा तरीका, फिर दोस्त के साथ छापने लगे नकली नोट



आदित्य कुमार/नोएडा. यूपी के नोएडा के बहलोलपुर गांव में नकली नोट बनाने वाले गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड समेत तीन लोगों को सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपितों ने शाहिद कपूर की मशहूर वेब सीरीज फर्जी देखी थी. वेब सीरीज में जैसे नकली नोट बनाते थे, वैसे ही ये तीनों भी घर में प्रिंटर के माध्यम से नकली नोट बनाने लगे और बाजार में खपाने लगे.डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह बताते हैं कि आरोपित शरगुन (25 वर्ष) अपनी महिला मित्र कोमल यादव (लगभग25 वर्ष) और तीसरे आरोपित धीरज (लगभग 24 वर्ष) के साथ कुछ महीने पहले वेब सीरीज फर्जी देखी थी. इन सबके खर्चे तो बहुत थे, लेकिन आमदनी की कोई तरीका नहीं था. डीसीपी के अनुसार जब वेब सीरीज देखी तो आरोपित कोमल और शरगुन ने इसी तरह से पैसे बनाने की योजना बनाई और धीरज के साथ मिलकर तीन महीने पहले एक कलर प्रिंटर ले आए. इनको प्रिंट करना नहीं आता था, तो इस कारण प्रिंटर खराब हो गया. उसके बाद तीनों ने एक साइबर कैफे में प्रिंट कैसे करते हैं, सीखने के लिए नौकरी की. जब सीख लिया तो दूसरा प्रिंटर खरीदकर ले आए और घर में ही यूट्यूब से वीडियो देखकर 100, 200 और 500 के नोट बनाने लगे. पुलिस के मुताबिक, शरगुन की कोमल यादव गर्लफ्रेंड है. जबकि धीरजदोनों का कॉमन फ्रेंड है. कोमल यादव ने एमबीए कर रखी है.नोट खपाने के लिए बच्चों का इस्तेमालएसीपी-1 सेंट्रल नोएडा अमित सिंह बताते हैं कि हमें शनिवार को नकली नोट बनाने की सूचना मिली थी. ये तीनों घर में ही ए साइज के पेपर को कलर प्रिंट करके पैसे बनाते थे. उसके बाद छोटे बच्चों को किसी भीड़ भाड़ वाले दुकान से सामान मंगवाते थे. 10-20 रुपये बच्चों को देते थे और बाकी के सामान या बचे हुए पैसे खुद रखते थे. उन्होंने तीन महीने में 15 से 20 हजार रुपये नकली नोट खपा दिए हैं. इनके पास से 55 हजार के नकली नोट, प्रिंटर और मोबाइल समेत कई सामान बरादम किए गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 13:15 IST



Source link

You Missed

39 साल पहले कुछ ऐसा हुआ, असर अब दिख रहा! कुत्तों का बदलने लगा है रंग...
Uttar PradeshOct 30, 2025

मौसम के बदलाव, तेज हवाएं और बारिश के कारण ‘मोथा’ तूफान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। उनके महीनों की मेहनत और समर्पण को एक ही झटके में नष्ट कर दिया।

उत्तर भारत में चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,…

Odisha Maoists declare to continue people’s war; intelligence officials cite deep internal crisis within outfit
Top StoriesOct 30, 2025

ओडिशा माओवादी लोग लोगों के युद्ध को जारी रखने का ऐलान करते हैं; खुफिया अधिकारी आउटफिट के भीतर गहरी आंतरिक संकट का उल्लेख करते हैं

चंद्रन्ना के कथित बयान का उल्लेख करते हुए, प्रेस नोट में कहा गया कि वह भविष्य में लोगों…

Scroll to Top