Sports

ABSOLUTELY SURE star batsman of KKR rahmanullah gurbaz opening in ODI World Cup 2023 Century in debut match | ODI World Cup: वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेगा ये स्टार बल्लेबाज, डेब्यू मैच में जड़ चुका है सेंचुरी



Opener Batter in World Cup : भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) आयोजित होना है. इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कई खिलाड़ी जोर-आजमाइश में लगे हैं. फिलहाल भारत के अलग-अलग शहरों में आईपीएल-2023 के मुकाबले हो रहे हैं. इनमें अच्छे प्रदर्शन का इनाम खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में भी जगह दिला सकता है. इसी बीच एक बल्लेबाज ओपनिंग स्लॉट पर अपनी जगह कब्जा चुका है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेगा ये स्टार
जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह अफगानिस्तान के लिए खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज हैं. रहमानुल्लाह फिलहाल आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की और ओपनिंग करते हुए 81 रन बनाए.
गुजरात के खिलाफ जमकर चलाया बल्ला
ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बल्लेबाज ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 207.69 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 81 रन बनाए. कोलकाता ने इस मैच में 7 विकेट पर 179 रन बनाए. 21 साल के रहमानुल्लाह ने अभी तक 15 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 अर्धशतकों की बदौलत 1019 रन जोड़े हैं.
डेब्यू वनडे में जड़ा था शतक
रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने साल 2021 में अबु धाबी में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में ओपनिंग करते हुए 127 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 127 गेंदों का ही सामना किया और 8 चौके, 9 छक्के जड़े. उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू टी20 के जरिए 2019 में किया था, जब अफगानिस्ता और जिम्बाब्वे के बीच मीरपुर में टी20 मुकाबला हुआ. 



Source link

You Missed

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Who Was Dick Cheney Vice President for? This Is Whom He Served With – Hollywood Life
HollywoodNov 4, 2025

डिक चेनी के लिए कौन उपराष्ट्रपति थे? यह कौन था जिसके साथ उन्होंने काम किया – हॉलीवुड लाइफ

चेनी का निधन: अमेरिकी इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति का अंतिम संस्कार 3 नवंबर 2025 को, पूर्व उपराष्ट्रपति…

Scroll to Top