Hardik Pandya Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार(29 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को उसी के घर में 7 विकेट से मात दे दी. इसी जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है. सीजन के दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में कोलकाता ने गुजरात को हराया था, जबकि इस मैच में गुजरात ने जीत हासिल कर हिसाब बराबर कर लिया. इस बीच अब हार्दिक पांड्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बीच मैच में भड़क उड़े हार्दिक पांड्या?
हार्दिक पांड्या के एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गेंद डालने के बाद वापस जा रहे थे. तभी वह नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े रहमानुल्लाज गुरबाज से कुछ बात करने लगे. इसके बाद वह थोड़े नाराज भी दिखे और इशारा करते हुए कुछ कहते हुए भी नजर आए. वीडियो में साफ तौर पर उनके चेहरे को देखकर कहा जा सकता है कि वह किसी बात से नाखुश थे. इसके बाद उन्होंने अंपायर से भी कुछ कहा था.
— CricDekho (@Hanji_CricDekho) April 29, 2023
गुजरात के बल्लेबाजों का कमाल
गुजरात टाइटंस के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने शानदार मैच विनिंग पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 24 गेंदों में 51 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 लंबे-लंबे छक्के ठोके. इनके अलावा डेविड मिलर भी 18 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए, जबकि ओपनिंग करने आए शुभमन गिल अर्धशतक ने मात्र 1 रन से चूक गए. उन्होंने 49 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा ने 10 रन बनाए.
ऐसा रहा मैच का हाल
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को उसी के घर में 7 विकेट से मात दे दी. इसी जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 180 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
40-year-old Haridwar man uses ‘Angithi’ charcoal smoke to kill self after looming debt crisis
Station House Officer (SHO) Manohar Singh Rawat and his team rushed to the residence but arrived too late…

