KKR vs GT Highlights, IPL 2023: दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल-2023 के मुकाबले में शनिवार को गुजरात टाइटंस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट पर 179 रन बनाए जिसके बाद गुजरात ने 3 विकेट खोकर 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विलेन बना ये खिलाड़ी
पारी के 16वें ओवर में डेविड मिलर को आउट करने का एक बड़ा मौका आया. आंद्रे रसेल के इस ओवर की पहली ही गेंद को डेविड मिलर ने हवा में खेलने का प्रयास किया. गेंद हालांकि बल्ले का टॉप-एज लेकर उछल गई. थर्ड मैन से दौड़ते हुए सुयश शर्मा आए लेकिन कैच नहीं कर सके. रसेल इसे देखकर बेहद निराश हो गए. खुद कप्तान नीतीश राणा भी इसे देखकर मैदान पर बैठ गए और सिर पर हाथ रख लिया. स्टेडियम में भी थोड़ी देर शांति छा गई. रसेल के इसी ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर ने छक्का भी जड़ा.
रहमानुल्लाह ने मचाया धमाल
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए. घरेलू टीम के लिए अफगानिस्तानी ओपनर रहमानु्ल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उन्होंने 39 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के लगाए. आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 34 रन जोड़े. गुजरात के लिए पेसर मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए जबकि जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने 2-2 विकेट झटके.
Researchers reveal four longevity approaches in 2025 that could slow aging
NEWYou can now listen to Fox News articles! On average, Americans want to live to be 91 years…

