धीरेन शुक्ला/चित्रकूट. मानव सेवा के लिए श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के चेयरमैन को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड मिला है. विशद भाई मफतलाल महाराष्ट्र के हेड ऑफिस निर्माण पॉइंट के चेयरमैन है. मफतलाल ऋषभ भाई और उनकी पत्नी को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. चित्रकूट में भी उनकी संस्था काम कर रही है. सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट पूरे भारत में मानव सेवा के लिए जानी जाती है.श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट (एसएसएसएसटी) एक मानवतावादी संगठन है, जिसकी स्थापना 1968 में निःस्वार्थ सेवा के सिद्धांत पर की गई थी. रणछोड़दासजी महाराज ने जरूरतमंदों और असहाय गरीब लोगों के कष्टों को दूर करने के लक्ष्य के साथ यह ट्रस्ट बनाया था. चित्रकूट में यह संस्थान नेत्र चिकित्सालय सहित महिला उत्पीड़न समाज सेवा के कार्यों को लगातार यह ट्रस्ट काम कर रहा है. भारत में इसकी कई शाखाएं कई राज्यों में स्थापित है. जिसमें सिर्फ समाज सेवा का ही कार्य करने का इस संस्थान के लोगों का मुख्य उद्देश्य है. चित्रकूट में देश का सबसे बड़ा चिकित्सालय सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के नाम से जाना जाता है.महफिल में बैठे लोगों में खुशी की लहरजब श्री सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष को दीनानाथ वार्ड के लिए मुंबई में पुकारा गया, तब महफिल में बैठे लोगों की तालियां की आवाज गूंज पड़ी. इस अवार्ड को लेते वक्त अध्यक्ष विशद भाई ने इस उपलब्धि के लिए पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा, समस्त ट्रस्टीगण, सद्गगुरु परिवार के सदस्यों,कार्यकर्ताओं तथा गुरुभाई-बहनों के सेवाकार्यों को इसका श्रेय दिया एवं मंगेशकर परिवार एवं स्मृति प्रतिष्ठान को इस अवॉर्ड के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 14:37 IST
Source link
Did Peter Greene Have Children? All About the Actor’s Family – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images Peter Greene was a respected and renowned actor, popular for his performances in The…

