Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (KKR vs GT) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी चोट के चलते 16 अप्रैल से इस लीग में एक भी मैच नहीं खेला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खिलाड़ी अब पूरी तरह फिट हो गया है और इस मुकाबले में खेलता हुआ दिखाई दे सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चोट के चलते 16 अप्रैल से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अब पूरी तरह फिट हैं और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं. शार्दुल ने इस सीजन के 5 मैचों में 198.04 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं. वहीं दो विकेट भी झटके हैं.
IPL 2023 में कोलकाता की टीम का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं. इनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 3 मैचों में ही जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल सातवें स्थान पर है. केकेआर के अभी केवल छह अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे छह मैचों में से कम से कम पांच मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम में वापसी एक अच्छा संकेत साबित हो सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:
नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज और आर्या देसाई.
Uttarakhand anti-conversion bill stalls at Raj Bhavan over technical flaws
DEHRADUN: A major legislative initiative of the Uttarakhand government aimed at substantially toughening penalties for forced religious conversions…

