रंजीत सिंह/अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र स्थित नौरंगाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में करोड़ों के फ्रॉड किए जाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं खाताधारकों के आरोप के बाद जांच को पहुंचे बैंक के उच्च अधिकारियों ने बैंक के लेखा-जोखा में 30 लाख रुपये कम होना स्वीकार किया. इसके बाद ब्रांच मैनेजर और हेड कैशियर को निलंबित कर दिया है. साथ ही साथ पूरे मामले की जांच आईटी की दूसरी टीम का दी गई है.दरअसल स्थानीय क्षेत्र के कारोबारी मुकेश कुमार व सुमित कारोबार में पार्टनर हैं. दोनों का ही नौरंगाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में फर्म के नाम से जॉइंट खाता है, जिसमें उनके द्वारा बैंक से कराई गई लिमिट सहित करीब 3 से 4 करोड रुपये खाते में थे. दोनों ही पार्टनर कई दिनों से बैंक खाते का मैसेज नहीं आने पर बैंक के ब्रांच मैनेजर से बैंक स्टेटमेंट मांगने के साथ एटीएम भी मांग रहे थे. जबकि बैंक मैनेजर अमरजीत और बैंक में संविदा पर नौकरी करने वाले सौरव गुप्ता ने कहा कि कोई टेक्निकल खामी होगी, इसलिए मैसेज नहीं आ रहा है.ब्रांच मैनेजर लापताकारोबारी मुकेश कुमार व सुमित के मुताबिक, जब हमने बैंक पहुंचकर ब्रांच मैनेजर से कहा कि आप हमें हमारी खाते की जानकारी नहीं दे पा रहे, इसलिए हम अपना पैसा दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर रहे हैं. इसके बाद शाम को हमारे फर्म के खातों से लिमिट के पैसे के अलावा बैंक में जमा पैसे को खाते में शून्य दर्शाया गया. इसके बाद जब हम बैंक में आए तो यहां से ब्रांच मैनेजर और सौरव गुप्ता गायब मिले. वहीं कई अन्य ग्राहक भी अपने हाथों से पैसा गायब होने की शिकायत लेकर यहां मौजूद थे.आईटी की टीम करेगी मामले की जांचवहीं, इसकी जानकारी होने पर बैंक पहुंचे रीजनल मैनेजर ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर वह नौरंगाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहुंच गए. ब्रांच मैनेजर मौके पर नहीं मिले ब्रांच मैनेजर और हेड कैशियर को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है. वहीं, उन्होंने बैंक खातों को चेक कराया है तो लेखा-जोखा में 30 लाख रुपये शार्ट होने का मामला संज्ञान में आया है. बैंक के कंप्यूटरों पर कमांड नहीं हो पा रहा है. आईटी कि दूसरी टीम बैंक में आकर जांच करेगी. उसके बाद ही बैंक के रुपये के लेखा-जोखा की जानकारी हो सकेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 10:53 IST
Source link
NDA poised for landslide under CM Nitish and PM Modi
The NDA’s united front before the electorate, along with the separate campaign responsibilities taken up by Prime Minister…

