India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मैच खेला जाना है. यह मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. दोनों टीमें 7 से 11 जून के बीच भिड़ती नजर आएंगी. इस बीच दोनों क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस बीच बीसीसीआई ने शायद एक बड़ी गलती कर दी है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
बीसीसीआई ने किया ब्लंडर!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऐलान कर दिया है. टीम में एक ऐसे ऑलराउंडर को जगह मिल गई है, जो आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार फ्लॉप चल रहा है. WTC फाइनल टीम में जगह बना चुके ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का अभी तक इस आईपीएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
ऐसा रहा है अब तक प्रदर्शन
कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से मौजूदा आईपीएल सीजन में खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने बल्ले और गेंद दोनों से ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. शार्दुल ने अभी तक आईपीएल 2023 के 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट ही लिए हैं. इसके अलावा इतने ही मुकाबलों में उनके बल्ले से 101 रन निकले हैं. हालांकि, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 68 रनों बेहतरीन पारी भी खेली थी, लेकिन इसके अलावा वह कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
दोनों टीमों का WTC फाइनल का स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
टीम ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ (vc), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर.
Trump’s Appointment Of Envoy To Greenland Sparks New Tension With Denmark
The leaders of Denmark and Greenland insisted Monday that the United States won’t take over Greenland and demanded…

