अमेठी. उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में उत्थान सेवा समिति की टीम धार्मिक और सामाजिक सौहार्द स्थापित करने में जुटी है. अलग-अलग कार्यों के जरिए उत्थान सेवा समिति के लोग अमेठी के घर-घर तक पहुंच रहे हैं. बीते दिनों सर्दियों में कंबल के साथ दीपावली पर घर-घर दिए और साड़ी पहुंचाने वाली उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता अब घर-घर रामायण बांटने की कवायद कर रहे हैं.रामचरितमानस ग्रंथ को पहुंचाने के साथ-साथ उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के प्रसाद और प्रभु राम की तस्वीर भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. बिना भेदभाव के हर घर तक उत्थान सेवा समिति की यह किट पहुंच रही है. इस पहल को लेकर लोगों में काफी खुशी है. वहीं संस्था के लोगों का कहना है कि धर्म संप्रदाय और मजहब की एकता के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है.पूरे जनपद में हो रहा वितरण यह सामग्री है शामिलअमेठी में उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता पहले भी कई काम कर चुके हैं. वर्ष 2015 में सक्रिय हुए संस्था के लोगों ने अब तक अमेठीमें अनेकों काम किए हैं. चाहे लोगों को दर्शन कराने की बात हो या फिर कोरोना जैसी महामारी में सैनिटाइजर और मास्टर वितरण की बात हो इसके साथ ही आग लगने पर राहत वितरण किट की बात हो हर कार्य में उत्थान सेवा समिति आगे आकर लोगों की मदद कर रही है.अब उत्थान सेवा समिति की तरफ से एक नई पहल करते हुए घर-घर रामचरितमानस ग्रंथ पहुंचाया जा रहा है. इस रामचरितमानस ग्रंथ के साथ भगवान राम की तस्वीर और रामलला का प्रसाद भी लोगों तक पहुंच रहा है. बीते दिनों गौरीगंज के मेंदन मवई में कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी और अब घर-घर कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं.संतों की नगरी है अमेठी कण-कण में विराजमान रामसंस्था के सदस्य मुन्ना द्विवेदी ने कहा कि अमेठी संतों की नगरी है और कण-कण में भगवान राम विराजमान है. उत्थान सेवा समिति ने हमेशा लोगों के लिएकाम किया है. हमारा उद्देश्य है कि कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. लोगरामचरितमानस का पाठ करेंगे और अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे. वैसे भी अमेठी के हर घर में तो रामचरितमानस का पाठ होता ही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 22:19 IST
Source link
Home Minister Amit Shah to chair Northern Zonal Council meeting in Faridabad on November 17
The council will also discuss issues of national importance, including the implementation of Fast Track Special Courts, providing…

