Uttar Pradesh

UP Board 2023: परीक्षा देने के बाद भी रिजल्ट में अनुपस्थित बता किया फेल, छात्र ने की आत्महत्या की कोशिश



रिपोर्ट : संजय यादव

बाराबंकी. बाराबंकी जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां माध्यमिक शिक्षा परिषद की लापरवाही के चलते इंटर के एक छात्र को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया. रिजल्ट आने के बाद सदमे में चल रहे छात्र ने आत्महत्या की कोशिश की है. हालांकि गनीमत रही कि परिजनों ने उसे सही समय पर बचा लिया. रिजल्ट में फेल हो जाने से छात्र काफी सदमे में है.

छात्र का कहना है कि हमने परीक्षा दी है. फिर भी मैथ में मुझे अनुपस्थित दिखाया गया है. छात्र ने यह भी कहा कि मैथ के सब्जेक्ट में उसे दूसरी कॉपी भी ली है. ऐसे में छात्र ने परीक्षा केंद्र से उपस्थिति प्रमाण पत्र लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद से अपील की है कि उसके मैथ सब्जेक्ट के अंक भी रिजल्ट में चढ़ाए जाएं और उसे पास किया जाए. वहीं, बाराबंकी के डीआईओएस ने छात्र की मदद करके रिजल्ट सही कराने का आश्वासन दिया है.

रिजल्ट में छात्र अनुपस्थित

यह मामला बाराबंकी में दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. यहां पढ़ने वाले शिवम चौरसिया की इंटरमीडिएट परीक्षा का सेंटर पीडी जैन इंटर कॉलेज टिकैतनगर में था. शुभम ने विज्ञान वर्ग से सारे विषयों की परीक्षा दी थी. फिर भी 25 अप्रैल को निकले यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में उसे अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया. इस रिजल्ट से शिवम चौरसिया हताश, परेशान और सदमे में है. बताया जा रहा है कि इसी सदमे में शिवम ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन घरवालों ने उसे बचा लिया. अब छात्र रिजल्ट सुधरवाने के लिए यूपी बोर्ड से गुहार लगा रहा है.

अच्छे परिणाम के इंतजार में था

छात्र शिवम चौरसिया का कहना है कि परीक्षा देने के बाद उसे अच्छे परिणाम के इंतजार था. लेकिन परीक्षा परिणाम आने के बाद उसके होश उड़ गए. जिस मैथ विषय का उसने पेपर दिया था, उस पेपर में उसे अनुपस्थित बता कर फेल कर दिया गया. परीक्षा में फेल हो जाने से छात्र काफी सदमे में है.

डीआईओएस ने दिया भरोसा

बाराबंकी के डीआईओएस ओपी त्रिपाठी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. छात्र से परीक्षा में उपस्थिति के सारे प्रमाण लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद में पहुंचाए जाएंगे. उन्होंने कहा विभाग पूरी कोशिश करेगा कि जल्द से जल्द छात्र शिवम का रिजल्ट सही कराया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Suicide attempt, Up board resultFIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 21:31 IST



Source link

You Missed

White-collar terror module stockpiled explosives for two years, NIA probe reveals
Top StoriesNov 23, 2025

सफेद-शर्ट वाले आतंकवादी मॉड्यूल ने दो सालों तक बम बनाने के लिए सामग्री जमा की, एनआईए की जांच में खुलासा

चंडीगढ़: फ़रीदाबाद में स्थित सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल की जांच में दिल्ली ब्लास्ट के मामले से जुड़े नेटवर्क के…

Political uproar in Punjab as Centre lists new Bill to appoint separate Governor for Chandigarh
Top StoriesNov 23, 2025

पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ के लिए एलजी नियुक्त करने के लिए नए बिल को सूचीबद्ध करने से राज्य में राजनीतिक हड़कंप मच गया है।

पंजाबियों को फिर से अपने अधिकारिक राजधानी के लिए एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है। हमारी…

Scroll to Top