Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अभी तक खेले 8 मैचों में से सिर्फ 3 ही मुकाबले जीते हैं. हालांकि, टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए अपने पिछले मैच में उसी के घर में मात देकर शानदार जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले एक मैच विनर ने बड़ा झटका दे दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा झटका
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन में खेल रहे बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं. वह अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसकी जानकारी केकेआर की टीम के एक अधिकारी ने दी.
अधिकारी ने दिया ये बयान
केकेआर के अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार में कोई आपात चिकित्सा स्थिति आ गई है, जिसके कारण वह आज सुबह ढाका रवाना हो गए. वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि इस 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को केकेआर ने पिछले साल नीलामी में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा था. हालांकि, उन्हें अभी तक टीम की तरफ से खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
मौजूदा सीजन में खेला एक मैच
लिटन दास ने इंडियन प्रीमियर लागए के मौजूदा सीजन में केवल एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. जेसन रॉय के साथ ओपनिंग करते हुए दास ने इस मैच में केवल चार रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने स्टंपिंग के दो मौके भी गंवाए थे. दिल्ली ने यह मैच चार विकेट से जीत कर लगातार पांच मैचों में हारने का सिलसिला तोड़ा था और सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली थी.
अभय दाता से लेकर बालेश्वर महादेव तक, नए साल की शुरुआत के लिए ये रायबरेली के टॉप मंदिर, यहां दर्शन सबसे जरूरी
Last Updated:December 26, 2025, 04:35 ISTFamous Temples Raebareli : अगर आप भी नए साल की शुरुआत अलग और…

