Sports

Prabath Jayasuriya quickest spinner to take 50 Test wickets SL vs IRE 2nd Test| SL vs IRE: गेंदबाज है या जादूगर! 7 मैचों में ही 50 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; 71 साल बाद बदला इतिहास



SL vs IRE 2nd Test Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बीच श्रीलंका के एक गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 7 टेस्ट मैचों में ही 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसी के बाद इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट का 71 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये खिलाड़ी गेंदबाज है या जादूगर!
श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने आयरलैंड के खिलाफ गाले में जारी दूसरे टेस्ट में 71 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया है. प्रभात जयसूर्या ने अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं. प्रभात जयसूर्या ने 7 मैचों में ही 50 विकेटों का आकंड़ा छूकर वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज अल्फ वेलेंटाइन को पछाड़ा है. 71 साल पहले अल्फ वेलेंटाइन ने अपने 8वें टेस्ट में 50 विकेट झटके थे. 
जुलाई 2022 में खेला डेब्यू मैच 
31 साल के जयसूर्या ने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 177 रन पर 12 विकेट लेकर कमाल किया था. वहीं, इस मैच की बात की जाए तो जयसूर्या ने श्रीलंका में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 174 रन देकर 5 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में भी उनका जलवा जारी है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 1888 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने छठे टेस्ट मैच में 50 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. 
मजबूत स्थिति में श्रीलंकाई टीम 
गॉल में इस मैच में आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 492 रन बनाए. टीम के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 103 और कर्टिस कैंफर ने 111 रन बनाए जबकि कप्तान एंडी बॉलबिर्नी ने 95 रन का योगदान दिया. इसके बाद श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 704 रन बनाकर घोषित की. कुसल मेंडिस ने 245 जबकि ओपनर निशान मदुशंका ने 205 रन जोड़े. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 111 और एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 100 रन बनाए. आयरलैंड ने खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं. वह श्रीलंका से अभी भी 69 रन पीछे हैं. 



Source link

You Missed

Congress asks if PM Modi will address Trump’s India-Pakistan claims, H-1B Visa concerns in national address
authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

दशहरे पर बुध-गुरु का अद्भुत गठजोड़… ५ राशि के जातकों पर आएगा ‘राजयोग’! मिलेगी लग्जरी लाइफ।

दशहरे पर बुध-गुरु का अद्भुत गठजोड़ 5 राशि के जातकों पर आएगा ‘राजयोग’ हिंदू पंचांग के अनुसार, इस…

Maharashtra Dy CM Eknath Shinde’s 'X' account hacked; Pakistan, Turkey flags posted
Top StoriesSep 21, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ‘X’ अकाउंट हैक हुए; पाकिस्तान और तुर्की के झंडे पोस्ट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) खाता रविवार को कुछ समय के लिए…

Scroll to Top