Sports

Delhi Capitals Player misbehaves with woman at party team Issues Code Of Conduct| IPL 2023 के बीच खिलाड़ी ने महिला के साथ की ऐसी हरकत! आफ्टर पार्टी में मचा बवाल



Delhi Capitals IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम सवालों से घेरे में आ गई है. दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ी एक पार्टी में गए थे, जहां एक महिला से बदसलूकी की गई थी. इस हरकत को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने ये कड़े कदम उठाए हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
महिला से बदसलूकी का लगा आरोप 
दरअसल, आईपीएल 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच के बाद कुछ खिलाड़ी एक प्राइवेट पार्टी में गए थे जहां उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने किसी महिला के साथ बदसलूकी है. फ्रेंचाइजी इस घटना के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही है. टीम ने अपने खिलाड़ियों के लिए सख्त कोड ऑफ कंडक्ट लागू कर दिए हैं. नए नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को किसी भी परिचित को 10 बजे के बाद अपने कमरे में ले जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा खिलाड़ियों को होटल से बाहर जाने से पहले भी फेंचाइजी को इसकी सूचना देनी होगी.
फ्रेंचाइजी ने जारी किए नए नियम 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अब रात 10 बजे के बाद परिचितों को अपने कमरे में नहीं ला सकते हैं. इन नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों के ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किया जा सकता है. वहीं, अगर किसी खिलाड़ी को अपने मेहमानों से मिलना हैं तो वह बाहर किसी होटल या रेस्तरां में मिल सकते हैं. खिलाड़ियों को इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी अधिकारियों को देनी होगी. 
आईपीएल में पहले भी खड़ा हुआ ऐसा विवाद 
यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल के आफ्टर पार्टी में इस तरह की घटनाएं सामने आई है. इससे पहले भी आईपीएल में ऐसे कई विवाद खड़े हो चुके हैं. साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आफ्टर पार्टी में आरसीबी के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पॉमर्सबैक के ऊपर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. वहीं, साल 2011 में चीयरलीडर्स गैब्रिएला पासक्वालोटो ने अपने ब्लॉग में बताया था कि आईपीएल मैच के बाद होने वाली पार्टी के बाद किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और उन्होंने खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. 



Source link

You Missed

Uttarakhand excels in reducing school dropouts at higher levels, but primary education shows alarming trend
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तराखंड में उच्च स्तर पर स्कूल छूटने की दर में कमी दिखाई दे रही है, लेकिन प्राथमिक शिक्षा में चिंताजनक प्रवृत्ति देखी जा रही है।

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में प्रगति के बावजूद प्राथमिक शिक्षा में पिछड़ावा है। उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों से…

comscore_image
Uttar PradeshSep 21, 2025

पाकिस्तान ही नहीं, अमेठी के इन मंदिरों का शक्तिपीठ से गहरा प्राचीन नाता है, जानें उनकी मान्यता

अमेठी के इन शक्तिपीठों का है प्राचीन इतिहास अमेठी जिले में कई प्राचीन मंदिर हैं जो शक्तिपीठों के…

Max Verstappen Wins F1's Azerbaijan GP After Oscar Piastri Crashes On lap 1
Top StoriesSep 21, 2025

मैक्स वर्स्टापेन ने एक्सोस्टर पियास्ट्री के लैप 1 पर क्रैश होने के बाद एफ1 के अज़रबैजान ग्रांड प्रिक्स को जीता है।

बाकू, अज़रबैजान: मैक्स वर्स्टैपेन ने अपने खिताब जीतने के दौरान दिखाया कि वह फिर से अपने शीर्ष पर…

Scroll to Top