कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में ईद के मौके पर पुलिस अधिकारियों की बात को धता बताकर सड़क पर नमाज अदा करनेवालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. कानपुर के तीन थानों में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.बता दें कि कानपुर पुलिस ने ईद के मौके पर शहर में सौहार्द पूर्ण तरीके से पर्व मनाने के लिए लोगों से अपील की थी. इस दौरान पीस कमेटी के सदस्यों के साथ ईदगाह के सदस्यों को भी कानपुर पुलिस ने बैठक कर सलाह दी थी और समझाया था कि किसी भी हाल में सड़क पर नमाज अदा न की जाए. लेकिन ईद के दिन लोग नहीं माने और सड़क पर नमाज अदा की. जबकि पुलिस ने उस दिन भी लोगों से समझाया था कि वे सड़क पर नमाज न पढ़ें. लेकिन लोग नहीं माने और पुलिस ने त्यौहार को देखते हुए उन्हें नमाज पढ़ने दी.अब पुलिस ने उन सभी लोगों पर कार्रवाई की है जिनलोगों ने आदेश का पालन नहीं किया. कानपुर के बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में बेगम पुरवा चौकी प्रभारी की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. तो वहीं जाजमऊ ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज अदा करनेवालों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही कानपुर के बजरिया थाने में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें सड़क पर बैठकर नमाज पढ़नेवालों को आरोपी बनाया गया है. कानपुर में कुल लगभग 1700 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 23:51 IST
Source link
Rohini Acharya blames Tejashwi for ‘quitting politics’
RJD suffered poorly in Bihar assembly polls as the party got just 25 seats, despite contesting on more…

