Health

Winter health care tips Everyone should adopt these five remedy the diseases will always be away brmp | Winter health care tips: सर्दियों में हर किसी को अपनाना चाहिए ये पांच उपाय, नहीं पड़ोगे बीमार, हमेशा दूर रहेंगी बीमारियां



Winter health care tips: ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. ठंड का ये मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस मौसम में लाइफस्टाइल और खान-पान का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, वरना जल्द ही बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है.
गलत लाइफस्टाइल और उल्टा सीधा खानपान होने से ठंड के मौसम में आपको सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर जैसे समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ठंड के मौसम में आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Follow these tips to stay healthy in winter)
1. डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड जरूर लेंडाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, सर्दी के मौसम में फ्लू, जोड़ों का दर्द और संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़ जाते हैं. इनसे बचने के लए आपको ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर डाइट लेनी चाहिए. आप डाइट में अखरोट, बादाम, अलसी और फैटी फिश ले सकते हैं. ये इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार हैं.
2. शरीर को गर्म रखेंहेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ठंड के मौसम में सबसे जरूरी बात अपने शरीर को गर्म रखना है. इसलिए ऐसे कपड़े पहनें, जिसमें आपका शरीर पूरी तरह से ढक सके. ठीक से कपड़े न पहनने से आपको सर्दी, खांसी और वायरल बुखार होने का खतरा हो सकता है.
3. बार-बार खाने से बचेंइस मौसम में कार्ब का सेवन बढ़ जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार अधिक कार्ब्स खाने से सेरोटोनिन हार्मोन बढ़ता है, जिससे मूड खराब हो जाता है. इससे बचने के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट करें, जिसमें कार्ब और प्रोटीन का सही मिश्रण हो. फास्ट फूड, चिप्स, चॉकलेट से दूर रहें.
4. हाइड्रेटेड रहना है जरूरीसर्दियों में लोग पानी पीना कम कर देते हैं, जो सेहत के लिए सही नहीं है. सर्दियों में पानी का सेवन कम हो जाता है जिसका खराब असर आपकी सेहत, त्वचा और बालों पर पड़ता है. जबकि शरीर के लिए पर्याप्त पानी जरूरी है, चाहे कोई भी मौसम हो. पर्याप्त पानी पीने से आप ठंड के दिनों में भी काफी एक्टिव रहेंगे. साथ ही इससे आपके शरीर को अंदर से गर्माहट भी मिलेगी. 
5. फल और सब्जियां खाना जरूरी हैसर्दियों के मौसम में आपको खूब सारे फल और सब्जियां खानी चाहिए. इससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन A, C, B और फाइबर पहुंचेगा. सब्जियों और फलों की अच्छी मात्रा इम्यूनिटी बढ़ाती है और मेटाबोलिज्म बेहतर करती है. 
ये भी पढ़ें: Newborn Care Week 2021: बच्चों को शहद चटाने की सही उम्र का क्या है? डॉक्टर ने बताए हैं ये जरबदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​



Source link

You Missed

Rift in Lalu family deepens as Rohini urges CM Nitish to ensure daughters can return home without fear
Top StoriesDec 12, 2025

लालू परिवार में गहराया फासला, रोहिनी ने सीएम नीतीश से कहा – बेटियों को घर वापस बिना डर के आने दें

पटना: आरजेडी की अध्यक्षा रोहिणी आचार्या ने गुरुवार को अपने परिवार और राजनीति से दूर होने के बाद…

Mexico's Congress approves tariff hikes up to 50 per cent on imports from India, China
Top StoriesDec 12, 2025

मेक्सिको के कांग्रेस ने भारत और चीन से आयातित वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक शुल्क वृद्धि को मंजूरी दी

मईको में टैरिफ बढ़ोतरी के कारण 50% तक की वृद्धि होगी, जिसका प्रभाव कपड़े, जूते, उपकरण, कारें और…

authorimg
Uttar PradeshDec 12, 2025

आज का मेष राशिफल: लव लाइफ में खत्म होगी पुरानी नाराजगी, करियर में प्रमोशन के बन रहे मजबूत योग, मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ।

मेष राशिफल 12 दिसंबर 2025: आज का दिन ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है. आपकी निर्णय…

Scroll to Top