Uttar Pradesh

CCSU Admission 2023: मई के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है स्नातक प्रवेश प्रक्रिया, जानें डिटेल्स



विशाल भटनागर/मेरठ. यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. जिससे कि नए सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया को समय से ही पूरा कर लिया जाए. संभावना जताई जा रही है कि मई के प्रथम सप्ताह में यूपी बोर्ड का डाटा मिलने के बाद रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस कर दिया जाएगा.विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे. प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर प्रशांत कुमार के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर एवं संबंधित कॉलेजों के लिए ऑनलाइन एक साथ आवेदन कर पाएंगे.कैंपस में मिलेगी प्राथमिकतालेकिन नए नियमों के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश दिया जाएगा. जब विश्वविद्यालय परिसर की सभी सीटें फुल हो जाएंगी. उसके बाद ही कॉलेजों में प्रवेश के लिए मेरिट जारी होगी. उन्होंने बताया कि हर बार प्रवेश प्रक्रिया काफी समय तक चलती है. ऐसे में यह बदलाव किया गया है जिससे समय से सत्र शुरू हो सके.इन बातों का रखें विशेष ध्यानजो भी छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में एडमिशन लेना चाहते हैं. वह भी अभी से ही अपने दस्तावेजों को एकत्रित करना शुरू कर दें. विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, 5 फोटो की आवश्यकता होगी. ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं के पास अभी तक यह प्रमाण पत्र नहीं है. वह जल्द से जल्द सभी प्रमाण पत्र को एकत्रित करें. जैसे ही एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. सभी छात्र-छात्राएं अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को भरे. साइबर कैफे वालों पर निर्भर ना रहें. क्योंकि प्रवेश के बाद अन्य प्रकार की सभी गतिविधियों की जानकारी स्टूडेंट को उनके मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से ही दी जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 19:31 IST



Source link

You Missed

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

7,000 मेहमान, PAC-RAF तैनात…24-25 नवंबर को अयोध्या में आम लोगों की बुकिंग्स कैंसिल

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था…

Scroll to Top