Uttar Pradesh

Gajar Halwa Recipe for Winter Season neer



गाजर का हलवा रेसिपी (Gajar Ka Halwa Recipe): गाजर का हलवा (Gajar Ka Halwa) नाम सुनते ही इस स्पेशल विंटर डिश (Special Winter Dish) का स्वाद जुबान में मिठास घोल देता है. शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने सर्दियों के मौसम में गरमागरम गाजर के हलवे का स्वाद नहीं लिया हो. ठंड के मौसम के आते ही मार्केट में बड़ी मात्रा में गाजर की उपलब्धता होने लगती है और इसी के साथ घरों में स्पेशल गाजर के हलवे की डिमांड शुरू हो जाती है. कई लोग ऐसे हैं जो इसकी परफेक्ट रेसिपी नहीं जानने की वजह से मार्केट में जाकर गाजर के हलवे का स्वाद लेते हैं. हालांकि घर में भी गाजर का हलवा तैयार करना बेहद आसान है. यह स्वादिष्ट होने के साथ साथ हाइजेनिक भी होता है.
आप भी अगर मीठा खाने के शौकीन हैं और गाजर के हलवे को पसंद करते हैं तो हम आपको विंटर स्पेशल गाजर का हलवा बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. इसमें गाजर के साथ ही मावे का भी इस्तेमाल किया जाता है. यह स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी होता है. इसे खाने के बाद पेट काफी भरा सा महसूस होता है.
गाजर हलवा बनाने की सामग्रीगाजर (बड़े साइज़) – 5मावा – 1/2 कपदूध – 1 कपचीनी – 1/2 कपबादाम कटे – 10काजू कटे – 8किशमिश – 10 नगपिस्ता कटा – 5 नगपिसी इलायची – 1 टी स्पूनघी – 1/4 कपसूखे मेवे – 1 टेबल स्पून
इसे भी पढ़ें: Mix Veg Pakoda: सर्दियों में नाश्ते में खाएं गरमागरम मिक्स वेज पकौड़े, ये है रेसिपी
गाजर का हलवा बनाने की विधिघर में स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को साफ पानी से धोकर पोछ लें और छील लें. उसके बाद उसे कद्दूकस कर लें. अब गैस पर एक कड़ाही रखें और उसमें दूध डालकर कद्दूकस की हुई गाजर को मिला दें और उसे मीडियम आंच पर पकने दें. इस दौरान दूध और गाजर को चमचे की मदद से चलाते रहें. जब गाजर का पानी सूख जाए और दूध गाढ़ा होकर अच्छे से मिक्स हो जाए उसके बाद गाजर में चीनी और घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.
इसे भी पढ़ें: Rasmalai Recipe: इस दिवाली मुंह में घोलें रसमलाई की मिठास, इस तरह करें तैयारजब हलवे में चीनी अच्छी तरह से घुल जाए तो उसे भी अच्छी तरह से सुखा लें. गाजर जब अच्छी तरह से पक जाए तो उसमें मावा(खोया) मिक्स करें. ध्यान रहे की मावा मिक्स करने से पहले उसे अच्छी तरह से दोनों हाथों से मैश कर लें. इसके बाद हलवे को अच्छे से चलाएं. इसके बाद हलवे में ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश मिला दें जो पहले से काटकर रखी हुईथीं. इसके बाद मीडियम आंच कर दें और इसमें इलायची पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.अब हलवे को अच्छी तरह से पकने दें. जब हलवे में से भीनी-भीनी पकने की खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें. इस तरह आपका गाजर का हलवा तैयार हो गया है. इसमें ऊपर से काजू, बादाम के टुकड़े डालकर गार्निंश करें. अब गाजर का हलवा सर्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इस विंटर सीजन में आप भी गरमागरम हलवे का मज़ा लें.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 3, 2025

पहले आओ-पहले पाओ: अपने घर का सपना सच करने का सुनहरा मौका, क्या आपने किया आवेदन – उत्तर प्रदेश समाचार

सहारनपुर में फ्लैट्स अब किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। विशेष पंजीकरण योजना ‘3.0’ के तहत, पहले आओ-पहले पाओ…

INS Sindhuvijay to undergo mid-life refit at Hindustan Shipyard
Top StoriesSep 3, 2025

भारतीय नौसेना की INS सिंधुविजय को हिंदुस्तान शिपयार्ड में मध्य-जीवन पुनर्निर्माण के लिए भेजा जाएगा

सिंधुविजय नाम एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है “समुद्र के विजेता”। यह जहाज़ 2005 में रूस के…

No intention to incite rebellion, submits Rahul Gandhi in Allahabad HC

Scroll to Top